रांची। रांची के हरमू इलाके (harmu) में मंगलवार की सुबह एक 23 वर्षीय युवती ने कुएं में कूदकर जान (SUCIDE) दे दी। घटना सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती घर से मॉर्निंग वॉक (MORNING WALK) करने के लिए निकली थी। इसके बाद कुएं में कूद गई। कुएं में डूबते स्थानीय लोगों ने देखा था। इस दौरान आसपास के लोग शोर मचाने लगे और युवती को बचाने की कोशिश की।
हालांकि युवती के शव को जब तक कुएं से निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवती का नाम दीविता दिव्या पिता गौरव शिखर रॉय है। युवती के माता-पिता आकाशवाणी में कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। मौके पर युवती के परिजन भी पहुंचे थे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल युवती के कुएं में कूदने के कारण का पता लगाया जा रहा है।