Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मां के शव के साथ कई दिनों से रह रहा था बेटा, बुजुर्ग महिला का शव कंकाल में तब्दील

0 330

मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा अपनी मां के शव के साथ ही पिछले 20 दिनों से सो रहा था। पुलिस के पूछताछ में पड़ोसी ने बताया कि बेटा पिछले कई सालों से नहाया नहीं था और इसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है।

 प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। प्रयागराज के झूसी इलाके का रहने वाला एक आदमी अपनी बुजुर्ग मां के शव के साथ 20 दिनों से घर में रह रहा था। हर दिन सुबह घर से निकल कर चला जाता था और फिर शाम को वापस आकर फिर खाना बना खाकर शो जाता था ।

रजाई में सिमटी बुजुर्ग महिला की लाश थी और उस लाश में आंख, हाथ की उंगलियां, चेहरा, पंज्जे नहीं थे यानी बुजुर्ग महिला का शव कंकाल में तब्दील सा हो गया था ।
शव के कई हिस्से गायब थे
प्रयागराज के गंगा पार इलाके के झूसी कोहना के रहने वाली बुजुर्ग शुगगन के शौहर के इंतकाल के बाद दो बेटी के शादी की और अपने बेटे के साथ इसी घर में रहती थी। हर दिन पड़ोसियों से बुजुर्ग महिला बात करती थी। लेकिन कुछ दिनों से पड़ोसियों को नजर नहीं आ रही थी। जब पड़ोसी बेटे से पूछते कहां गई मां तो यह बोल कर चला जाता अंदर है। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर का घर का माहौल देखकर सन्न रह गई। घर का सामान अस्त-व्यस्त था और कमरे से जबरदस्त बदबू आ रही थी। जब पुलिस ने रजाई को खोलना शुरू किया तो एक के बाद एक कई रजाई में सिमटी बुजुर्ग महिला की लाश थी और उस लाश में आंख, हाथ की उंगलियां, चेहरा, पंज्जे नहीं थे यानी बुजुर्ग महिला का शव कंकाल में तब्दील सा हो गया था ।
मां के शव के साथ रह रहा था युवक, घर से आई बदबू, फिर हुआ ये... - Kolkatathe  son was living with the dead body of the mother smells from home then it  happened - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi
बुजुर्ग महिला का बेटा कई सालों से नहाया नहीं था
मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा अपनी मां के शव के साथ ही पिछले 20 दिनों से सो रहा था। पुलिस के पूछताछ में पड़ोसी ने बताया कि बेटा पिछले कई सालों से नहाया नहीं था और इसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है। बुजुर्ग महिला की मौत की खबर जब बेटियों को दी गई तो बेटियों ने मौके पर पहुंचकर अपने भाई को कोसते नजर आईं। बेटी ने यह भी बताया कि भाई की शादी पिछले कई साल पहले की गई थी। लेकिन दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण पत्नी छोड़ कर चली गई। भाई की दिमागी हालत ठीक ना होने के कारण हम दोनों ने दूरियां बना ली थी ।

प्रयागराज झूसी थाना इलाके के थाना प्रभारी ने बताया बुजुर्ग महिला का शव गल सा गया था, इसलिए शरीर के कई हिस्से नहीं थे। मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी । इससे पहले जब उसका एक जानवर मर गया था तो शव को उठाने नहीं दे रहा था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बुजुर्ग की महिला की मौत किस कारण से हुई ।

Report By :- FALAK ANJUM, CRIME DESK, NATION EXPRESS, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309