मां का रो-रोकर बुरा हाल, पिता बेहाल ! रांची के लोग दो सगी बहनों की सलामती के लिये कर रहे हैं रो रोकर दुआ, हिंदपीढ़ी की बेटी रहनुमा और आफ़रीन मिल जाए सुरक्षित
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हिंदपीढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है.
कांटाटोली में ऑटो पर बैठी रहनुमा और आफ़रीन ने फोन पर कहा- पापा ऑटो वाला कहीं और ले जा रहा है…. दो सगी बहनों से मोबाइल छीना और दोनो का हो गया अपहरण
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली दो सगी बहन लापता है. परिवार के लोगों ने अपहरण की आशंका जताया है. आमरीन और रहनुमा आधार कार्ड बनवाने कांटाटोली गई थी. दोपहर के बाद जब वह वापस लौटने को ऑटो में बैठी तो उस दौरान ही उनका मोबाईल छिन लिया गया. लास्ट लोकैशन ओरमांझी दिख रहा है. इसके बाद दोनों बेटियां कहां गई. यह किसी को जानकारी नहीं है. घर वालों का बेटी के लापता होने की खबर से बुरा हाल है.
- Advertisement -
क्या है पूरा मामला
रांची के हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली की दो नाबालिग लड़किया अपने घर से अचानक गायब हो गई है. लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि एक ऑटो चालक के द्वारा दोनों का अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों के द्वारा बताया गया है कि दोनों नाबालिग लड़की शनिवार को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए अपने घर से कांटाटोली स्थित मंगल टावर गयी थी. लड़की के परिजनो में बताया कि दोपहर एक बजे आधार कार्ड ठीक कराने के बाद दोनों लड़कियां एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए बातचीत की. इस बीच ऑटो चालक ने दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाय दूसरे मार्ग में ले गया. दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उनमें से एक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी बेटियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों बेटियों से उनकी बातचीत नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी, सदर थाना और खादगढ़ा टीओपी की पुलिस दोनों लड़कियों की खोजबीन में जुटी हुई है.
लापता लड़की के परिजन ने बताया कि दोनों बहन आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए कांटा टोली गई थी. इसके बाद वह आधार सेंटर से बाहर निकली और ऑटो में बैठ गई. जब बेटी ने देखा की ऑटो मेन रोड की तरफ ना जाकर दूसरे तरफ जा रहा है तब अपने घर फोन लगा कर बताया कि ऑटो कही और लेकर जा रहा है. इतना बोलने के बाद लड़की से फोन छिन लिया गया. फिर स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली है. लापता युवतियों में एक 20 वर्षीय रहनुमा प्रवीण और दूसरी अमरीना असगर 18 वर्ष शामिल है. अब घर वाले जल्दी बेटी को खोजने की गुहार लगा रहे है. आखिर दोनों बेटी किस हाल में होगी. यह सोच कर घर के लोग परेशान है.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों लड़कियों की तलाश की जा रही है. कॉल डिटेल के आधार पर दोनों का अंतिम लोकेशन भी निकाला गया है. इसके अलावा मोहल्ले और मंगल टावर के आसपास जगहों पर जितने भी सीसीटीवी लगे हैं, सबको खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग हासिल हो सके. परिजनों की आशंका के अनुसार थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI