NEWS DESK, NATION EXPRESS, अजमेर / रांची
राजस्थान में अजमेर स्थित महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के वरिष्ठ खादिम तथा खादिमों की संस्था अंजुमन मोइनिया फख़रिया चिश्तिया खुद्दाम-ए-ख्वाजा सैय्यद जादगान के पूर्व सचिव सैय्यद सरवर चिश्ती ने मुसलमानों से अपील की है कि वे ईद की नमाज पढ़ने जाये तब काली पट्टी बांधें। सैय्यद सरवर चिश्ती ने कहा है कि ऐसा कर वो केन्द्र सरकार के मुस्लिम विरोधी तौर-तरीकों को लेकर उसके खिलाफ संवैधानिक तरीके से अपने विरोध का इजहार करें।
- Advertisement -
वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में अंजुमन इस्लामिया नूरिया के सदर हाजी मोहम्मद सऊद आलम ने कहा की देश में मुसलमानों के साथ काफी ज्यादती किया जा रहा है इसके विरोध में सारे मुसलमान काला बिल्ला लगाकर ईद की नमाज अदा करें, जिसे सरकार को ये संदेश जाए की मुस्लिम के लिए सबसे बड़ा त्योहार ईद की खुशी होती है लेकिन मुसलमानो के साथ हो रहे भेद भाव और जुल्म के खिलाफ उनकी कौम खुश नहीं है इस लिए ईद में भी सभी मुस्लिम भाई काला बिल्ला लगाकर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है !
सरवर चिश्ती ने एक बयान में यह अपील करते हुए कहा कि मुल्क में मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। कभी भी किसी मुद्दे पर चाहे वो लव जेहाद हो, नमाज हो, या कुरान की आयतें हो। आज दिल्ली में जहांगीरपुरी तोड़फोड़ से लेकर हनुमान चालिसा पर भी सियासत चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब हुकूमत की रजामंदी से हो रहा है। मुसलमानों पर इतनें जुल्म-सितम के बावजूद प्रधानमंत्री चुप हैं लेकिन मुसलमान परेशान नहीं होगा।
वही दूसरी ओर एदार ए शरिया बिहार झारखंड के सरपरस्त मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि नमाज सिर्फ अल्लाह के लिए पढ़ी जाती है और ईद तो रमजान की खुशी में अल्लाह ने मुसलमानों के लिए तोहफा दिया है तो उन खुशी को हम काला बिल्ला लगाकर जाया नहीं करेंगे हां किसी बात का विरोध करना हमारा हक है लेकिन मस्जिद में जाकर इसका विरोध करना सरासर गलत है नमाज पढ़कर हम सड़क पर मस्जिद के बाहर इसका विरोध करें यह जायज है लेकिन काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ना यह सरासर गलत है और एदार ए शरिया इसका विरोध करता है
उन्होंने कहा कि हमें अब किसी राजनीतिक दल पर यकीन नहीं है और हम इस लोकतांत्रिक देश में संवैधानिक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे। बता दें कि करौली हिंसा, खरगोन हिंसा, जहांगीरपुर हिंसा के बाद इस वक्त देश में मस्जिदों में अजान और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद चल रहा है।
Report By :- ANKITA OJHA / KHUSHBOO SHARMA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, अजमेर / रांची