NEWS DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की सियासत में एक तस्वीर ने खलबली मचा दी है। यह तस्वीर है पीएम मोदी की, जिसमें वह एक मुस्लिम युवक की बात सुनते नजर आए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पहुंची तो तहलका मच गया। यूं कह लीजिए कि राजनीतिक सुनामी आ गई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया और विरोधियों ने पीएम मोदी को भी घेर लिया। तमाम मीम्स भी बने, लेकिन सच सिर्फ पीएम मोदी और उस मुस्लिम युवक को पता था। …और अब वही हकीकत या उस तस्वीर की पूरी कहानी हम आपको बता रहे हैं…
क्या है पूरा मामला?
- Advertisement -
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले दक्षिण 24 परगना में जनसभा को संबोधित किया था। उस दौरान पीएम मोदी लोगों से भी रूबरू हुए। इस बीच एक मुस्लिम युवक से बातचीत करते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब इसी तस्वीर पर जमकर राजनीति हो रही है।
कौन है वह मुस्लिम युवक?
अब सवाल उठता है कि वह मुस्लिम युवक कौन है, जो पीएम मोदी की वजह से चर्चा में आ गया। उस युवक का नाम जुल्फिकार अली बताया जा रहा है। उसने पीएम मोदी पर सवाल उठाने वाले लोगों को खरी-खोटी सुनाई है।
कितनी देर हुई थी मुलाकात?
अब हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी और मुस्लिम युवक के बीच क्या बातचीत हुई? दरअसल, उन दोनों के बीच करीब 40 सेकंड तक बात हुई और इसकी शुरुआत सलाम (अभिवादन) से हुई। जुल्फिकार ने बताया कि पीएम मोदी ने मुझसे मेरा नाम पूछा। इसके बाद उन्होंने हाल-चाल लिया और कहा कि कुछ चाहिए? मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि मुझे कोई टिकट नहीं चाहिए। मैं सिर्फ आपके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने तस्वीर खिंचवा ली।
जुल्फिकार ने कही यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुल्फिकार अली ने बताया कि उस तस्वीर में पीएम मोदी के साथ मैं ही हूं। मैं लंबे वक्त से भाजपा से जुड़ा हुआ हूं। कभी नहीं सोचा था कि पीएम मोदी से मिल पाऊंगा। सोशल मीडिया पर बने मीम्स और विरोधियों ने सवालों पर जुल्फिकार भड़क गए। उन्होंने तस्वीर के फोटोशॉट होने पर भी नाराजगी जाहिर की। जुल्फिकार बोले कि मेरा वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है। मैं अपने कागज भी दिखा रहा हूं। सिर्फ टोपी पहनने से कोई मुसलमान नहीं होता। कई नेता तो दिखावे के लिए टोपी पहनते हैं। तस्वीर खिंचवाते वक्त टोपी मेरी जेब में थी, जिसे मैंने पहन लिया। बता दें कि जुल्फिकार अली बंगाल के दक्षिण कोलकाता जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पीएम मोदी के साथ खिंची अपनी तस्वीर को फ्रेम भी करा लिया है।
विपक्ष लगातार साध रहा निशाना
गौरतलब है कि मुस्लिम युवक के साथ पीएम मोदी की तस्वीर पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसा है। ओवैसी ने एक रैली में कहा कि उस युवक ने पीएम मोदी से बोला होगा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी इस तस्वीर पर तंज कसा। इस मामले में अमित शाह ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भी हिंदू युवक के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं।
Report By :- SHWETA SINGH / SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल