नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने नशे के सौदागरों पर की बड़ी कार्रवाई ! 500 किलो डोडा किया जब्त
CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व मे रांची पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. बताते चलें कि, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रांची की पुलिस लगातार अभियान चला रही है और छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा डोडा जब्त किया. यह कार्रवाई रांची के एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
- Advertisement -
दूसरे राज्य भेजने की थी तैयारी
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि डोडा को एक घर में छिपाकर रखा गया था, जो अन्य राज्यों में भेजने के इरादे से जमा किया गया था. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की कार्रवाई और भी तेज की जाएगी ताकि नशे के कारोबार को रोका जा सके.
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची