Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और डीएसपी नीरज कुमार घायल, दोनों बहादुर और जांबाज अफसरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिलेरी से वाहन लुटेरा गिरोह के 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

0 530

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और डीएसपी नीरज कुमार घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी के पैर में चोट आई है जबकि डीएसपी को भी चोट लगी है। इस संबंध में नामकुम थाना की पुलिस  प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी देगी।

Gang Of Vehicle Thieves Busted In Jharkhand Ranchi, Eight Arrested: Namkum  Police Station In-charge And Dsp Injured | वाहन लुटेरा गिरोह के आठ अपराधी  गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी ...

- Advertisement -

नामकुम थाना की पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 21-22 की रात नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुआं एरिया से अपराधियों ने पिकअप वैन की लूट की थी। लूट की शिकायत के बाद जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी का लोकेशन खूंटी के आसपास आ रहा था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। इस दौरान सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप वैन को बरामद कर लिया। साथ ही लूट में शामिल सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अपराधियों ने लूट की घटना में जिस बोलेरो का यूज किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया।

Report By :-  SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309