Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का सराहनीय कार्य, वाहन जांच के दौरान 36 किलो गांजा किया बरामद

0 392

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची जिले की नामकुम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 31 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा लदा टाटा सूमो जब्त किया है, जबकि तीन युवक जंगल की ओर फरार हो गए. सूमो से गांजा के साथ पुलिस ने अलग-अलग तीन नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. ये नंबर प्लेट झारखंड व आंध्रप्रदेश के हैं.

Jharkhand Crime News : वाहन जांच के दौरान गाड़ी से जब्त गांजा

- Advertisement -

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामपुर लदनापीडी में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान टाटा सूमो (AP10W 5716) में सवार तीन युवक सूमो से उतरकर जंगल की ओर भागने लगे. शक होने पर पुलिस के जवानों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन युवक जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने सूमो की जांच की, तो सूमो के दरवाजे में बने बॉक्स में दर्जनों पॉकेट रखे हुए थे. पॉकेट की जांच की गई तो उनमें गांजा रखा हुआ था. जब्त सामानों में 40 पॉकेट गांजा था, जिसमें एक किलोग्राम के 19 पॉकेट, दो किलोग्राम के 1 पॉकेट, आधा किलोग्राम के 20 पॉकेट गांजा था. जब्त गांजा की वजन 31 किलोग्राम है.

 

सूमो से दो झारखंड एवं एक आंध्रप्रदेश का नंबर प्लेट बरामद किया गया है. गांजा के साथ जब्त सूमो से पुलिस ने अलग-अलग तीन नंबर प्लेट बरामद किए हैं, इनमें दो रजिस्ट्रेशन नंबर जमशेदपुर झारखंड ( JH05 AM 8729) एवं (JH05AP 2054) तथा एक आंध्र प्रदेश (AP10W 5716 ) का है

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309