मुम्बई:- आप लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) का का वह भाषण तो याद ही होगा जब उन्होंने कोरोना संकट पर देशवासियों को संबोधित किया था जिस पर उन्होंने साफ कहा था कि आपदा को अवसर में बदलेंगे पिछले दिनों नानावती अस्पताल (nanawati hospital)) में मोदी की भाषण से प्रेरणा लेते हुए अमिताभ बच्चन (amitabh bacchhan) ने कोरोना (covid 19) के आपदा को अवसर में बदल दिया ! बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और मुंबई का नानावती अस्पताल दोनों ने मिलकर ऐसा खेल खेला कि नानावती अस्पताल मीडिया की सुर्खियों में आ गया !
नानावती अस्पताल ने एक योजना के तहत सुपर स्टार अमिताभ_बच्चन को खरीदा, अमिताभ ने खुश हो कर अचानक अपने और अभिषेक (abhishek) के कोरोना पोजीटिव (corona positive) होने की खबर दी, फिर बात बात में ट्वीट, हर ट्वीट (tweet) में नानावटी अस्पताल का महिमामंडन, मीडिया की जबरदस्त कवरेज नानावटी को एक कर्मवीर योद्धा, सफल अस्पताल सिद्ध किया जाने लगा।
अमिताभ के पास मुंबई में चार बड़े बंगले हैं, आइसोलेशन (isolation) के लिए पर्याप्त जगह है, निजी डॉक्टर्स की पूरी फौज है, बंगले में 2 डॉक्टर परमानेंट रहते है, क्या वहां आइसोलेट नही हो सकते थे ? हर ट्वीट में अपनी सेहत से ज़्यादा.. अस्पताल की तारीफ क्यों भाई ?
अब कुछ दिन रुक कर.. अमिताभ और अभिषेक नेगेटिव घोषित कर दिए जाएंगे, अस्पताल को अपना प्रचार मिल गया, अमिताभ को रुपया मिल गया।
और हम सब बन गए उल्लू
Report By :- Pallavi Thakur (Mumbai)