नरेंद्र मोदी के नाम हुआ अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, कांग्रेस ने किया विरोध
SPORTS DESK, NATION EXPRESS, अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कर दिया गया है। इससे पहले इसे सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) के नाम से जाना जाता था। लेकिन आज बुधवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जिसमें यह खुलासा हुआ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गुजरात दौरे के दौरान यहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बने इस नवनिर्मित स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता एक लाख 10 हजार हो गई है। इसके साथ ही यह स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ते हुए दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।
इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने बुधवार को स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन किया। इस दौरान वहां गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू, गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बता दें कि मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया। यहां हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नाकआउट दौर के मुकाबले भी आयोजित किए गए थे।
बात करें इस ग्राउंड की तो इसपर 2014 के बाद पहला मैच खेला जाएगा। आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ड्रोन कैमरा के साथ लगभग 30 हाई-टेक कैमरों से मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। विभिन्न कैमरे जैसे कि मुख्य कैमरा, स्ट्राइक जोन कैमरा, फील्ड कैमरा, रन आउट कैमरा, हॉक-आई कैमरा सभी क्षणों के रोमांच को कैद करने के लिए सुसज्जित हैं।
शुरू हो गया है विरोध
स्टेडियम का नाम मोदी के नाम पर रखने का विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, “दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं? सरदार पटेल के नाम पर मत माँगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही हैं। गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी।”नए
स्टेडियम की खासियतें
यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है, जिसमें तीन एंट्री गेट्स हैं।
विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है।
स्टेडियम का स्ट्रक्चर ऐसा है कि जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री मारे तो स्टेडियम में बैठने वाला हर क्रिकेट प्रेमी उस बाउंड्री को देख पाए।
यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। यहां बेहतर दृश्यता और परछाई को दूर करने के लिए पूरी गोलाकर छत पर एलईडी लाइट लगी है।’
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं, यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम हैं, जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं।
यह दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें जिम सहित चार विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम हैं।
इसके अलावा 25 लोगों की क्षमता वाले 76 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं।
यहां मैदान में घास के नीचे रेत का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से भारी बारिश के बावजूद मैच कुछ ही घंटे में दोबारा से शुरू हो सकता है।
कार और स्कूटर की पार्किंग व्यवस्था की गई है। जिसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।
अमित शाह ने कहा- “सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से स्पोर्ट्स सेंटर बनेगा। देश के खिलाड़ियों और उनके कोचों के रहने की व्यवस्था होगी। एकसाथ 3 हजार लोग ट्रेनिंग ले सकें इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से हो रही है। यह मेरा संसदीय क्षेत्र और यहां ये बड़ा काम होने की मुझे खुशी है।’
उन्होंने कहा, ”मैं पार्टी में था तो कोविंदजी भी पार्टी का काम करते थे। हमने साथ में बहुत काम किया। इतनी सरलता, लगन और मेहनत एक ही व्यक्ति में कम दिखती है। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन लोगों के लिए खोल दिया। इससे हमारे लोकतंत्र का गौरव बढ़ा है। सरकार पटेल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स 230 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसके अलावा 18 एकड़ का अलग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। सरकार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नारायण पुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मिला दिया जाए तो 233 एकड़ भूमि होती है। इस पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता कराने के लिए अहमदाबाद 6 महीने में तैयार हो जाएगा, भले वो एशियाड हो, कॉमनवेल्थ हो या फिर ओलिंपिक्स। अहमदाबाद स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।”
शाह ने कहा- मोदीजी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि हमें दो चीजों में आगे बढ़ना चाहिए। स्पोर्ट्स और सेना में भर्ती। मोदीजी ने इसकी शुरुआत की और आज सेना की भर्ती का कोटा खाली नहीं जाता है। खेलो गुजरात शुरू हुआ। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मोदीजी और क्रिकेट का पैसा दूसरे खेलों के लिए भी फायदेमंद हुआ। जब स्टेडियम बनने की बात हुई तो उन्होंने ही कहा था कि गुजरात में जो भी बनेगा, वो विश्व में सबसे बड़ा होगा। और, अब यह हो गया। 1 लाख 32 हजार क्रिकेट प्रेमी एकसाथ स्टेडियम में क्रिकेट का लुत्फ उठा पाएं, ऐसा स्टेडियम बना है। दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसका नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है।
शाह ने कहा- एक दिन में दो मैच भी खेलने हैं, तो भी हो सकते हैं। बारिश आती है तो कितनी भी हो, आधे घंटे में मैच शुरू हो सकता है। LED लाइट्स लगाई गई हैं, खिलाड़ी की परछाई ग्राउंड पर नहीं पड़ेगी। 40% से 50% बिजली बचेगी। हाईटेक मीडिया रूम है और ये दुनिया का सबसे बड़ा और हाईटेक मीडिया रूम है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो, चाहे सरदार पटेल स्पोर्ट्स में होने वाला खेल हो, प्रसारण मीडिया रूम से होगा। आवाजाही के लिए BRTS, मेट्रो भी पहुंचने वाली है, रिवर फ्रंट का एक्सटेंशन खत्म होने पर मां नर्मदा भी यहां शांति प्रदान करेंगी।
शाह ने कहा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम के भीतर अलग-अलग खेलों की व्यवस्था है। खिलाड़ी और कोच रह सकेंगे। 650 स्कूलों को इससे जोड़ा जाएगा, जिनके पास प्लेग्राउंड नहीं हैं। बच्चे खेलेंगे नहीं तो हारेंगे कैसे, हारेंगे नहीं तो जीत का जज्बा कैसे पैदा होगा। बसों से ये बच्चे हफ्ते में एक बार आएंगे, दिनभर खेलेंगे और खाएंगे-पीएंगे। इसके बाद बस से उन्हें सुरक्षित वापस भेजा जाएगा।
REPORT BY :- KHUSHBOO KHAN, SPORTS DESK, NATION EXPRESS