Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड समेत 3 राज्यो में आज रात से 25 नवंबर तक नक्सली बंद, झारखंड में हाई अलर्ट जारी

0 784

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची 

चार राज्यों में नक्सलियों ने किया बंदी का ऐलान

नक्सलियों में फेंका पर्चा, 3 दिन बंद का ऐलान:गया में थाना के बगल में गिराया पर्चा, माओवादी नेता प्रशांत बोस व उनकी पत्नी को रिहा करने की मांग

 झारखंड में नक्सलियों के बंदी को लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी किया है. नक्सलियों के 23 से 25 नवंबर तक बंदी की सूचना को लेकर रेलवे ने एहतियातन कई इंतजाम किए हैं. बंद को लेकर द. पूर्व रेलवे आरपीएफ (RPF) चक्रधरपुर समेत जोन के सभी डिजीवनों में चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. मालूम हो, 20 नवंबर को भारत बंद के दौरान झारखंड में नक्सलियों ने कई रूटों में उत्पात मचाया था. नक्लसियों ने लोटापहाड़ में विस्फोट कर रेल लाइन उड़ा दिया था. इससे मुंबई -हावड़ा मार्ग पर परिचालन बाधित हुआ था. अब नक्सलियों ने 23 से 25 नवंबर तक झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंदी का ऐलान किया है.

- Advertisement -

www.news11.live/cms/gall_content/2021/11/2021_1...बंद के दौरान नक्सल प्रभावित रूटों पर नाइट पेट्रोलिंग की जाएगी. इतना ही नहीं, स्टेशनों में नाइट पेट्रोलिंग करने के साथ यात्री ट्रेन गुजरने से पहले लाइट इंजन ट्रेन का परिचालन करने का आदेश दिया गया है. किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यालय को सूचित करते रहने का भी आदेश जारी किया गया है. इसमें कोलकाता- खड़गपुर रूट, झाड़ग्राम -टाटानगर रूट, चक्रधरपु-मनोहपुर, गोइलकेरा समेत अन्य नक्सल प्रभावित इलाके शामिल हैं.

गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह नक्सलियों ने पर्चा में गिराया है। यह नक्सली पर्चा मैगरा थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक मध्य विद्यालय के पास गिराया गया है। इस बार नक्सली पर्च में चार राज्यों में लगातार तीन दिनों की बंदी का एलान नक्सलियों द्वारा किया गया है। साथ ही अपील की गई है कि इस बंदी में खुलकर साथ दें। बंदी की अपील बिहार-झारखंड, उत्तरी छतीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमांत रिजनल कमेटी भाकपा (माओवादी)की ओर से की गई है।

नक्सलियों ने गिराया पर्चा। - Dainik Bhaskarहालांकि पूर्व में नक्सली संगठन के प्रवक्ता की ओर से 20 नवंबर को ही भारत बंद का एलान किया था। हालांकि बंदी का एलान का असर फिलहाल जिले के विभिन्न कस्बों में शुरू नहीं हुआ है। लेकिन शनिवार के अहले सुबह पर्चे गिराए जाने की खबर से लोगों में भय व्याप्त होता है। बता दें कि डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनावर के जंगल में नक्सलियों द्वारा चार निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इसके सातवें दिन ही पर्चा गिरा कर नक्सलियों में गांव-गांव में अपनी मौजूदगी का प्रमाण दिया।

पर्चे में नक्सलियों ने माओवादी नेता प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन के द्वारा 23 नवंबर से तीन दिवसीय बंदी का आह्वान किया है। यह बंदी 25 नवंबर तक चलेगी। बंदी बिहार-झारखंड छतीसगड़ और उत्तर प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में प्रभावी रहेगी। इसके अलावा पर्चे में नक्सलियों गढ़ चिरौली में मारे गए 26 साथियों के विरोध में बंद की बात कही है। साथ ही प्रशांत बोस व उनकी पत्नी अन्य गिरफ्तार सााथियों की बगैर शर्त रिहा करने की मांग की है।

Report By :-ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309