Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जनता अदालत में नक्सलियों ने 3 दिनों से अगवा सब इंस्पेक्टर को उतारा मौत के घाट

0 663

CRIME DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh kidnapped Police officer killed by Naxalites - छत्तीसगढ़: अगवा  किए गए पुलिस अधिकारी की नक्सलियों ने की हत्याछत्तीसगढ़ (Chhatisgah) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने एक और कायरतापूर्ण हिमाकत की है. नक्सलियों ने एक पुलिस के एएसआई की हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि नक्सलियों ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को अगवा कर लिया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसआई मुरली की पोस्टिंग वर्तमान में जगदलपुर में थी. जब वह अपनी बीमार मां से मिलने के लिए बीजापुर में अपने पैतृक गांव पलनार गए थे, तभी नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था.

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया है कि 21 अप्रैल को राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पालनार गांव से बुधवार को नक्सलियों ने पुलिस उप निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के शव को एक गांव के पास गंगालूर में फेंक दिया. शव के पास एक लैटर भी दिया गया था जिसमें लिखा था- “जनता की अदालत ने इसे सजा दी है”.

- Advertisement -

Report By :- ANJALI TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309