CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
पुलिस ने अनिल खेरवार उर्फ प्रकाश उर्फ नोउथा नामक एक नक्सली को शनिवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उसके पास प्रेशर बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस चेकिंग को देख वो बाइक से भाग रहा था पर पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 65 हजार रुपए लेवी की राशि, एक किलो लोहे की कील, चार पीस सेलोटेप, एक एलोवेरा जेल, तीन लेटर पैड, एक पीस रेती, एक मोबाइल फोन, चार पीस एक्सप्लोसिव, 9 वाट के दो बैट्री बरामद किया गया।रविवार को यह जानकारी SDPO मनीष चंद्र लाल व इंस्पेक्टर एस एन मंडल ने दी।
SDPO ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार मुन्ना सिंह से रंगदारी (लेवी) के 75 हजार रुपए मिले थे। इसमें से 10 हजार रुपए उसने अपनी बेटी के स्कूल फीस के लिए जमा कर दिया। बाकि बचे 65 हजार रुपए संगठन तक पहुंचाना था। पुलिस को अनिल ने बताया कि वह पिछले 7 वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है। वह संगठन के लिए लेवी वसूल कर बम बनाने का सामान लेकर नक्सलियों तक पहुंचाता है।
SDPO के अनुसार, यह कार्रवाई SP हृदीप पी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार अनिल खेरवार ने पुलिस को बताया कि लेवी की राशि उसके पास ठेकेदार के मुंशी अरुण सिंह के माध्यम से पहुंची थी। पहले भी ठेकेदार मुन्ना सिंह द्वारा 50 हजार रुपए लेवी दी गई थी। इस राशि से वह प्रेशर बम बनाने की सामाग्री नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू, बुधेश्वर उरांव, रंथू उरांव, लाज़िम अनसरी, मुनेश्वर गंझू उर्फ मुनेश्वर खेरवार, शीतल मोची तक पहुंचा चुका है।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI