Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

WHATSAPP कॉल पर नक्सलियों ने पत्रकार से कहा- हमारे कब्जे में है कोबरा कमांडो

0 401

CRIME DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में 22 जवान हुए थे शहीद
मुठभेड़ में 15 नक्सली भी ढेर
लापता जवान जम्मू-कश्मीर का है निवासी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले दिनों हुए नक्सली हमले के बाद लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में हैं। नक्सलियों ने इसकी जानकारी खुद मीडिया को दी है। व्हाट्स एप कॉल के जरिए नक्सलियों ने पत्रकार को बताया कि लापता जवान हमारे पास हैं और उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया। वह सुरक्षित है। बता दें कि हमले के बाद नक्सलियों ने कुछ जवानों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर जंगल की ओर ले गए थे। इसमें एक कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास भी है। राकेश्वर सिंह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। रविवार को बीजापुर एसपी कमल लोचन ने इस जवान की लोकेशन नहीं मिलने की बात बताई थी।

- Advertisement -

बीजापुर में सर्च ऑपरेशनसुरक्षा एजेंसी ने भी नक्सलियों के दावे को स्वीकारा
गौरतलब है कि नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे। सात कोबरा कमांडो सहित सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के आठ जवान, डीआरजी के आठ जवान, विशेष कार्यबल के पांच जवान और बस्तरिया बटालियन का एक जवान शामिल है। एयरपोर्स की मदद से 21 जवानों के शव को निकाला गया था। लेकिन 1 जवान लापता था।  वहीं सुरक्षा एजेंसियां लापता जवान के नक्सलियों के पास होने के दावे की जांच कर रही है। सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि तथाकथित माओवादियों ने बीजापुर के एक पत्रकार को फोन किया है वह दावा सच है।

जंगल में सुरक्षाबलों की कई इंकाइया मौजूद
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘हम अभी तक 210वीं कोबरा बटालियन के कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास का पता नहीं लगा सके हैं। हालांकि, उनके अपहरण के नक्सलियों के दावे की पुष्टि के लिए हमारे पास ठोस सबूत नहीं हैं।’’ उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की कई इकाइयां अभी भी जंगलों में हैं और वे जम्मू निवासी कमांडो की तलाश कर रही हैं तथा नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। कांस्टेबल मिन्हास शनिवार की सुबह नक्सल-रोधी अभियान पर गई टुकड़ी का हिस्सा थे। हालांकि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उनका सहयोगी हमले में शहीद हो गया है।

माओवादियों के खिलाफ अभियान चलना मकसद
बता दें कि कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) सीआरपीएफ की 2009 में गठित विशेष इकाई है जिसका काम खुफिया सूचनाओं के आधार पर माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाना है।

Report By :- AAKANSHA SHARMA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309