एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI
खास बातें
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज एनसीबी ने बड़ा एक्शन लेते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती से पहले उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट पर मिला था। ऐसे में अब तक इस केस की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। इस केस में एनसीबी के साथ ही साथ सीबीआई और ईडी भी जुटे हैं।
रिमांड नहीं मांगेगी एनसीबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी रिया चक्रवर्ती के लिए रिमांड नहीं मांगेगी। ऐसे में रिया चक्रवर्ती को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। जिससे रिया अपने वकील के माध्यम से बेल के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
सायन अस्पताल पहुंची रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती सायन अस्पताल पहुंच गई है। रिया का अब मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा। मेडिकल के बाद रिया को वापस एनसीबी के दफ्तर में ले जाया जाएगा। जिसके बाद शाम को साढ़े सात बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी कोर्ट में पेशी होगी।
सायन अस्पताल में होगा रिया का मेडिकल
रिया चक्रवर्ती का मेडिकल मुंबई के सायन अस्पताल में होगा। मेडिकल के साथ ही रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा। वहीं फिलहाल रिया अस्पताल जाने के रास्ते में हैं और करीब 10-15 मिनट में अस्पताल पहुंच जाएंगी।
एनडीपीसी की संगीन धाराओं में गिरफ्तारी
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी एनसीबी ने एनडीपीसी की धाराओं से की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया की गिरफ्तारी 8C, 27 A, 29, 20B और 28 के तहत की गई है।
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुईं हैं रिया चक्रवर्ती
याद दिला दें कि सुशांत केस की जांच तीन एजेंसी कर रही हैं। सीबीआई सुशांत की मौत की छानबीन कर रही है, ईडी आर्थिक मामले को देख रही है तो वहीं एनसीबी ड्रग्स का एंगल देख रही है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के एंगल में गिरफ्तार किया गया है। वहीं सुशांत की मौत के बारे में सीबीआई की जांच भी जारी है।
रिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बयान
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर रिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का भी बयान आया है। पांडे ने कहा- ‘मैं रिया पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। मेरे पास खुश होने की कोई वजह नहीं। रिया के खिलाफ एनसीबी को सबूत मिले होंगे तभी तो उनकी गिरफ्तारी हुई है। मैं तो बस चाहता हूं कि सुशांत की मौत का सच सामने आए। रिया अब एक्सपोज हो चुकी है। ये साफ हो गया कि ड्रग्स पैडलर्स संग रिया के रिश्ते थे। मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं थी और बिहार पुलिस को जांच करने नहीं दी गई। ‘