झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने पदभार संभालने के बाद कहा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि
NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची
झारखंड के नये डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था और बेहतर हो, यह उनकी प्राथमिकता होगी. उग्रवाद के फ्रंट पर भी कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही राज्य की हेमंत सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रख कर कार्य किये जायेंगे.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्राें में हो रहे विकास कार्यों में कोई रुकावट न आये, इस पर ध्यान दिया जायेगा.रांची के साथ ही राज्य के अन्य 23 जिलों में कानून का इकबाल बुलंद हो तथा किसी भी आम आदमी को कोई परेशानी न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी.
- Advertisement -
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर एसीबी चीफ रहते उन्होंने जिस तरह से कार्रवाई की है, वह आगे भी जारी रहेगी. राज्य में आतंकियों के स्लीपर सेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश और राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि है.ऐसे में इन लोगों केे खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.
महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. झारखंड पुलिस के सभी साथी को वह साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग को अमलीजामा पहनायेंगे. पुलिस कर्मियों का मनोबल बना रहे इस पर भी ध्यान रहेगा. नीरज सिन्हा की स्कूली शिक्षा (मैट्रिक) साहिबगंज के संत जेवियर्स स्कूल से हुई थी. उसके बाद पटना साइंस कॉलेज से स्नातक किया और जेएनयू से इतिहास में एमए हैं. इनके पिता साहिबगंज कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक रहे हैं.
डीजीपी नीरज सिन्हा की जनता से अपील
डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता से मेरा आग्रह है कि वे अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के कार्यों में सहयोग के लिए आगे आयें. लोगों की आशा के अनुरूप बेहतर पुलिसिंग का प्रयास होगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
बहुत-बहुत बधाई आभार झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन अपने नए डीजीपी के पदभार ग्रहण पर हर्षित है आने वाले समय में पुलिसकर्मियों के कल्याण से संबंधित बहुत सी चर्चाओं के लिए दिनांक 15/02/21 सोमवार को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी डीजीपी महोदय से भेंट कर अपनी बातों को रखेंगे आशा है सकारात्मक निर्णय सामने आएगा
धन्यवाद
प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची