Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कांग्रेस के बिना नया मोर्चा तैयार : ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने आपसी सहमति से बनाया नया मोर्चा, नीतीश कुमार – नवीन पटनायक से भी होगी मुलाकात

0 161

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले हफ्ते ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगी. 

नया मोर्चा में बीजेपी और कांग्रेस को नहीं मिलेगी जगह

Mamata Banerjee Meets Akhilesh Yadav: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूरी बनाने का फैसला किया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि भगवा खेमे को हराने के लिए सपा मजबूती से TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ खड़ी रहेगी। वहीं, ममता बनर्जी इसी मुद्दे पर 23 मार्च को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगी।

- Advertisement -

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात की।

ममता से मुलाकात करने के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल में हम ममता दीदी के साथ हैं। हम भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘बीजेपी वैक्सीन’ लगवा लेते हैं, उन्हें CBI, ED या IT से कोई फर्क नहीं पड़ता। संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी बलिदान देने को तैयार है। अगर हम यूपी में भाजपा को हरा सकते हैं, तो पूरे देश में भाजपा को हराया जा सकता है।

सिब्बल बनाएंगे बिना कांग्रेस भाजपा विरोधी मोर्चा? कपिल सिब्बल ने इस्तीफा  क्यों दिया? | hastakshep - YouTube

पहले भी ममता की तारीफ कर चुके हैं अखिलेश
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर देश की संपत्ति को बेचने का आरोप भी लगाया। इससे पहले एक कार्यक्रम में अखिलेश 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए ममता की तारीफ कर चुके हैं। उधर, TMC सांसद सुदीप बंद्दोपाध्याय ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि बीजेपी विदेश में दिए राहुल गांधी के एक बयान को लेकर संसद में हंगामा कर रही है। जब तक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, तब तक बीजेपी संसद चलने नहीं देगी। मतलब साफ है कि वे कांग्रेस का इस्तेमाल कर संसद नहीं चलने दे रहे हैं। बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा बनें, जिससे बीजेपी को मदद मिले।

West Bengal CM Mamata Banerjee and Akhilesh Yadav agree to form new Political Front without congress New Political Front: बिना कांग्रेस के नया मोर्चा तैयार? ममता बनर्जी और अखिलेश यादव में हुई सहमति

TMC सांसद बोले- कांग्रेस विपक्ष का बिग बॉस नहीं
TMC सांसद ने कहा कि यह सोचना भ्रम है कि कांग्रेस विपक्ष का ‘बिग बॉस’ है। ममता बनर्जी 23 मार्च को नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी। हम अन्य विपक्षी दलों से भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूरी बनाने के लिए बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह तीसरा मोर्चा है, लेकिन क्षेत्रीय दलों के पास बीजेपी का मुकाबला करने की ताकत है।

Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, कोलकाता

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309