Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला, जिसे बहुत संक्रामक बताया जा रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सरकार इसके बारे में अलर्ट है

0 290

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए स्ट्रैन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार इसके बारे में अलर्ट है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है जिसे बहुत संक्रामक बताया जा रहा है। कई देशों ने ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट्स पहले ही बंद कर दी हैं।

वायरस का नया रूप पहले से 70% ज्यादा खतरनाक हो सकता है
वायरस में लगातार म्यूटेशन होता रहता है, यानी इसके गुण बदलते रहते हैं। म्यूटेशन होने से ज्यादातर वेरिएंट खुद ही खत्म हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यह पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत और खतरनाक हो जाता है। यह प्रोसेस इतनी तेजी से होती है कि वैज्ञानिक एक रूप को समझ भी नहीं पाते और दूसरा नया रूप सामने आ जाता है। वैज्ञानिकों को अनुमान है कि कोरोनावायरस को जो नया रूप ब्रिटेन में मिला है वह पहले से 70% ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

- Advertisement -

UK में कोरोना के नए रूप से भारत में हलचल, गहलोत-केजरीवाल की मांग- तुरंत फ्लाइट बैन करे सरकार - Arvind kejriwal ashok gehlot tweet on corona new strain in uk demands flight

बीते 24 घंटे में सिर्फ 1460 एक्टिव केस कम हुए, यह बीते 22 दिन में सबसे कम

देश में एक्टिव केसों के कम होने की रफ्तार रविवार को धीमी रही। 24 हजार 589 नए केस आए, 25 हजार 709 मरीज ठीक हुए और 330 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस में सिर्फ 1460 की कमी आई। यह 28 नवंबर के बाद सबसे कम है। तब सिर्फ 965 एक्टिव केस कम हुए थे।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 56 हजार केस आ चुके हैं। इनमें से 96 लाख 5 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 45 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लाख 2 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

भारत में जनवरी में वैक्सीन लगना शुरू हो सकती है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा, ‘मुझे निजी तौर पर लग रहा है कि जनवरी के किसी हफ्ते में वैक्सीन का पहला डोज दे दिया जाएगा। हम इस स्थिति में पहुंच चुके हैं। हालांकि, हमारी पहली प्राथमिकता है कि वैक्सीन सुरक्षित और इफेक्टिव रहे। इसके साथ हम किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकते हैं।’

new covid strain: कोविड-19 का नया अवतार क्यों है खतरनाक? इस पर वैक्सीन काम करेगी?, what is the new covid strain and will vaccines work against it

कोरोना अपडेट्स

  • शिरडी के साईं मंदिर में नए साल से पहले भक्तों की संख्या सीमित कर दी जाएगी। अब एक दिन में 12 हजार लोगों को ही दर्शन का मौका मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग करानी होगी। कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाने की वजह से श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने यह फैसला किया है।
  • शिरडी मंदिर न्यास के एक अधिकारी ने कहा लॉकडाउन में बंद हुए शिरडी मंदिर को 16 नवंबर को दोबारा खोला गया था। तब हर दिन करीब 6000 लोग दर्शन करने आ रहे थे। अब उनकी संख्या बढ़कर 15 हजार तक पहुंच गई है। वीकेंड में यह संख्या और भी ज्यादा रहती है।
  • महाराष्ट्र में नए वर्ष पर रेस्टोरेंट्स को लेकर जारी किए गए एसओपी में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग नए वर्ष को सेलिब्रेट करें, लेकिन नियमों का पालन करते हुए। कहीं भी ज्यादा लोगों के जुटने की मंजूरी नहीं होगी

Report By:-MADHURI SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309