Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सुशांत केस में आया नया मोड़, रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत अभिनेता की बहन के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

0 271

एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला हर दिन नया मोड़ ले रहा है। इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत अभिनेता की बहन के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है। रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई है।

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Sushant's Family Lawyer Vikas Singh  Claims Rhea Chakraborty Accused That His Sister Priyanka Molested Her |  सुशांत की गर्लफ्रेंड ने उसकी बहन प्रियंका पर लगाया था ...

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने यह शिकायत सुशांत सिंह राजपूत के फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने पर दर्ज करवाया है। उन्होंने शिकायत को एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 का उल्लघंन करने पर दर्ज करवाई है। इस बात की जानकारी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए दी है।

Sushant Singh Rajput Wants To Do Wedding With Rhea Chakraborty But Actress  Do Not Convince- Inext Live

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे के अनुसार आठ जून को सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार के द्वारा दिवंगत अभिनेता का फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया था। सतीश मानेशिंदे के मुताबिक डॉक्टर तरुण कुमार की प्रिस्क्रिप्शन में उन दवाओं का जिक्र था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत आती हैं और इस पर पाबंदी है।

Sushant Singh Rajput case: Sushant wrote dairy for Riya and her family,  handwriting experts will solve the matter read more in riya chakravarthi  sushant singh gf matter of cbi investigation news

 

बता दें कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था। केके सिंह ने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बेटे सुशांत के पैसे हड़पे और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था। वहीं बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच शुरू करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया।

Riya s pictures went viral with Mahesh Bhatt, users posed many questions -  Kalam Times | DailyHunt

वहीं रिया चक्रवर्ती से भी एनसीबी भी की पूछताछ जारी है। ड्रग्स मामले में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी कड़ी में एनसीबी ने रविवार को रिया से पूछताछ की। अभिनेत्री ने कई अहम बातों को कबूल किया। वहीं सीबीआई और ईडी भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 

Report By:- MUSKAN SINGH एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309