Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रविवार को बाजार बन्द रहने की खबर बिल्कुल गलत, अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें- DC रांची

0 336

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राँचीवासी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें- डीसी रांची

रविवार को बाजार बन्द रहने की खबर बिल्कुल गलत

किसी भी दिन बाजार पूर्णतः बंद नहीं रहेंगे

पूर्णतः बंदी की खबर सरासर गलत

प्रत्येक दिन सभी बाजार रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे

4k Beautiful Happy Indian Girls Stock Footage Video (100% Royalty-free)  1025311148 | Shutterstockकई जगह यह अफवाह फैलाई जा रही है कि रविवार को बाजार/ दुकान/ प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिला प्रशासन रांची इस अफवाह का खंडन करता है। राज्य सरकार के आदेशानुसार 8 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक रात्रि 8 बजे के बाद दुकानों/ प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। दिन भर बाजार बंद करने संबंधी कोई भी आदेश/ निर्देश जारी नहीं किया गया है।

- Advertisement -

सभी जिम और पार्क 8 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक पूर्णतः बन्द रहेंगे। परन्तु बाजार रात्रि 8 बजे तक खुले रह सकते हैं। रात्रि 8 बजे के बाद ही दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

रांची वासियों से यह अपील है कि ऐसे किसी भी पूर्णतः बाजार बंदी की भ्रामक खबर पर ध्यान न दें। शनिवार या रविवार के दिन भी बाजार यथावत 8 बजे रात्रि तक खुले रहेंगे। राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करें।

Report By :- PALAK SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309