Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

TSPC उग्रवादी आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू से NIA करेगी पूछताछ

0 666

 रांची:-  आम्रपाली कोल परियोजना में कोल कारोबारी से लेवी वसूलने वाले टीपीसी (TPC) समर्थक अर्जुन गंझू को पुलिस (POLICE) ने बीते 13 जुलाई को गिरफ्तार किया था. मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग के मामले में एनआइए अर्जुन गंझू से पूछताछ करेगी. टीपीसी उग्रवादी आक्रमण गंझू का सहयोगी अर्जुन गंझू उसके साथ मिलकर विस्थापित शांति समिति के जरिये अर्जुन कोल ट्रांसपोर्टरों से लेवी वसूलता था. NIA की जांच शुरू होने के बाद टीपीसी से जुड़े कई नक्सली इलाका छोड़ चुके थे. ऐसे में अंडरग्राउंड रह कर अर्जुन गंझू इलाके में काम करने वाले कई ट्रांसपोर्टरों और लिफ्टरों के संपर्क में था. इधर, NIA को अर्जुन से पूछताछ में कई नई जानकारियां मिल सकती हैं.

चतरा पुलिस ने किया है गिरफ्तार

- Advertisement -

चतरा पुलिस को टीपीसी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. एनआइए का वांछित उग्रवादी अर्जुन गंझू को गिरफ्तार किया था. पुलिस को उसकी लंबे समय से उसकी तलाश थी. एनआइए को टंडवा थाना कांड संख्या 22/18 में अर्जुन की तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए एनआइए की टीम ने कई बार कोशिश की थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद 13 जुलाई को चतरा पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक (SP) ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

Report By :- Anuj Khatri (Chatra, Jharkhand)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309