Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गरीबों की मसीहा बनी नीता अंबानी, गरीब से गरीब तक पहुंचाउंगी कोरोना की वैक्सीन, कोई न करे चिंता : नीता अंबानी

0 369
मुंबई  :- चीनी वायरस कोरोना से दुनिया परेशान है और दुनिया भर में अलग अलग देश लगातार वायरस का वैक्सीन बनाने में लगे हुए है  दुनिया भर में 100 से ज्यादा वैक्सीन बनाई जा रही है जिसमे से 20 के करीब वैक्सीन काफी आगे तक बढ़ चुकी है, अलग अलग ट्रायल चल रहे है और अब लगने लगा है की कुछ ही समय में वैक्सीन दुनिया में आ जाएगी  अब भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की आबादी है और बड़ी आबादी गरीब है, वैक्सीन को कोई न कोई प्राइवेट कंपनी ही लांच करेगी, और वैक्सीन की कीमत क्या होगी ये कोई नहीं जानता  अभी हाल ही में ग्लेनमार्क कंपनी ने कोरोना की एक दवाई लांच की थी तो उसकी कीमत 7 हज़ार रुपए के आसपास रखी थी, अब वैक्सीन की क्या कीमत होगी इसपर अभी जानकारी साफ़ नहीं है .

 देश में बड़े पैमाने पर गरीब है और कोरोना का जड़ से सफाया तभी होगा जब गरीबों तक वैक्सीन पहुंचेगी, और इसका जिम्मा रिलायंस फाउंडेशन की नीता अंबानी ने अपने कन्धों पर लिया है 15 जुलाई को रिलायंस कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग थी और इस मीटिंग में नीता अंबानी पहली बार बोली, ये मीटिंग हर साल होती है और इस साल नीता अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया .

नीता अंबानी ने कहा की – दुनिया भर में कई कम्पनियाँ कोरोना की वैक्सीन बना रही है और जैसे ही ये वैक्सीन बनेगी तो उनका रिलायंस फाउंडेशन इसे देश के कोने कोने तक पहुंचाएगा, गरीब से गरीब व्यक्ति को भी वैक्सीन मिलेगी और वैक्सीन के लिए कोई भी चिंता न करे !
Report By :- Aakansha Tiwari (NATION EXPRESS DESK, MUMBAI)

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309