गरीबों की मसीहा बनी नीता अंबानी, गरीब से गरीब तक पहुंचाउंगी कोरोना की वैक्सीन, कोई न करे चिंता : नीता अंबानी
देश में बड़े पैमाने पर गरीब है और कोरोना का जड़ से सफाया तभी होगा जब गरीबों तक वैक्सीन पहुंचेगी, और इसका जिम्मा रिलायंस फाउंडेशन की नीता अंबानी ने अपने कन्धों पर लिया है 15 जुलाई को रिलायंस कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग थी और इस मीटिंग में नीता अंबानी पहली बार बोली, ये मीटिंग हर साल होती है और इस साल नीता अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया .
- Advertisement -