SSP IN FULL ACTION !! 10 बजे के बाद बार में म्यूजिक सिस्टम बजाने पर रोक: किसी भी बार में नाबालिग की एंट्री नहीं होनी चाहिए : SSP चंदन सिन्हा
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को चुटिया थाना क्षेत्र के बार मालिकों के साथ चुटिया पुलिस ने बैठक की।चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बार संचालकों को निर्देश दिया है कि 10 बजे के बाद हर हाल में बार में म्यूजिक सिस्टम बंद हो जाना चाहिए। अगर किसी भी बार में निर्धारित समय के बाद म्यूजिक सिस्टम बजता है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
वहीं बार मालिकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी बार में नाबालिग की एंट्री नहीं होनी चाहिए। रात 11 बजे के बाद कोई भी बार खुला नहीं रहेगा। वहीं निर्देश दिया है कि बार मे सीसीटीवी कैमरा सही से लगायें,सीसीटीवी कैमरा में आने जाने वालों का फुटेज सही से आ सके और चालू हालत में हमेशा रहे।बैठक में एक दर्जन बार संचालक शामिल हुए।
Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI