लोहरदगा : लोहरदगा जिले में उर्वरक बिक्री में हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी शिवकुमार राम ने उर्वरक विक्रेताओं को हिदायत दी है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर कहीं भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरकों की बिक्री की जाती है, तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यूरिया, डीएपी, पोटाश समेत अन्य उर्वरकों की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक कीमतों पर बेची जा रही है। जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी हरकत में आ गए है। उन्होंने लोहरदगा, भंडारा, किस्को, कुड़ू के कई दुकानों में स्वयं पहुंचे और सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराएं।
शिकायत मिलने पर दुकानदार पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी- कृषि पदाधिकारी
अगर कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया, डीएपी आदी की बिक्री करता है, तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश की धाराओं के अनुसार अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Report By :- Ajay Shrivastav (Lohardaga)