Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नहीं रहे राज्य सभा सांसद अमर सिंह

0 287

Amar Singh Death News Live Updates: राज्यसभा सांसद अमर सिंह (AMAR SINGH) का 64 साल की उम्र में शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगापुर (SINGAPUR) में उनका इलाज चल रहा था। पिछले कुछ समय से वह काफी बीमार चल रहे थे। अमर सिंह के निधन पर राष्ट्रपति (PRESIDENT) रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री (PM MODI) नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी (CM YOGI) आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया है।

सियासी जमीन पर उतार दिए थे ‘सितारे’, मगर चुनाव हारे
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह वर्ष 2014 में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपने प्रचार में सियासी जमीन पर फिल्मी सितारों को उतार कर इस चुनाव को यादगार बना दिया था। प्रचार की शुरुआत हुई थी कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर के रोड शो से। इसके बाद अभिनेत्री और सांसद जयाप्रदा ने मोर्चा संभाल लिया। वो प्रचार कर ही रही थीं कि फिल्म स्टार डिंपल कपाड़िया, असरानी, महिमा चौधरी, रजा मुराद, जीनत अमान ने भी लोगों को आकर्षित किया था।

नोट फॉर वोट के दौरान भी उछला नाम
अमर सिंह का नाम यूपीए एक के समय अमेरिका के साथ प्रस्तावित परमाणु समझौते को लेकर भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में सांसदों को कथित रूप से घूस देने के मामले में भी आया। जब फग्गन सिंह कुलस्ते, महावीर भगौरा और एक और सांसद ने संसद में नोटों के बंडल लहराए थे हालांकि बाद में वह इन आरोपों से बरी हो गए।

- Advertisement -

सपा बसपा का गठबंधन मौकापरस्त राजनीति का बड़ा उदाहरण
सपा बसपा का गठबंधन अमर सिंह ने कहा था कि सपा बसपा का गठबंधन मौकापरस्त राजनीति का बड़ा उदाहरण है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की कुर्बानियों और संघर्ष को तिलांजलि देकर गठबंधन किया है।

 

नोट फॉर वोट के दौरान भी उछला नाम
अमर सिंह का नाम यूपीए एक के समय अमेरिका के साथ प्रस्तावित परमाणु समझौते को लेकर भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में सांसदों को कथित रूप से घूस देने के मामले में भी आया। जब फग्गन सिंह कुलस्ते, महावीर भगौरा और एक और सांसद ने संसद में नोटों के बंडल लहराए थे हालांकि बाद में वह इन आरोपों से बरी हो गए।

सपा बसपा का गठबंधन मौकापरस्त राजनीति का बड़ा उदाहरण
सपा बसपा का गठबंधन अमर सिंह ने कहा था कि सपा बसपा का गठबंधन मौकापरस्त राजनीति का बड़ा उदाहरण है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की कुर्बानियों और संघर्ष को तिलांजलि देकर गठबंधन किया है।

अंबानी परिवार में विभाजन
साल 2002 में धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया। हालांकि उस समय धीरुभाई अंबानी ने 80 हजार करोड़ का टर्नओवर करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बटवारे को लेकर कोई वसीयत नहीं लिखी थी जिसके बाद मुकेश और अनिल अंबानी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। अनिल अंबानी ने इस मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मदद की अपील की थी।

 

साल 2002 में धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया। हालांकि उस समय धीरुभाई अंबानी ने 80 हजार करोड़ का टर्नओवर करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बटवारे को लेकर कोई वसीयत नहीं लिखी थी जिसके बाद मुकेश और अनिल अंबानी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। अनिल अंबानी ने इस मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मदद की अपील की थी।

मुलायम परिवार को तोड़ने का लगा आरोप
साल 2016 में ही अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच पार्टी को लेकर चल रही खींचतान के बीच एक रामगोपाल ने जिस कथित ‘बाहरी व्यक्ति’ को बार-बार जिम्मेदार बताया वह कोई और नहीं बल्कि अमर सिंह ही थे। हालांकि इस विवाद से मुलायम ने खुद को दूर रखा और अमर सिंह को फिर से पार्टी से निकाल दिया गया। उस समय अमर सिंह पर यह भी आरोप लगे थे कि उन्होंने मुलायम और अखिलेश को शाहजहां और औरंगजेब के रूप में प्रचारित कराया।

आखिरी वीडियो संदेश में बोले थे ‘टाइगर अभी जिंदा है’
वीडियो जारी कर अपने चिर परिचित अंदाज में अमर सिंह ने कहा था, ‘सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं। मैं बीमार हूं, त्रस्त हूं लेकिन संत्रस्त (डरा) नहीं हूं। हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है। हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई कि मुझे यमराज ने अपने पास बुला लिया है। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जताया दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘श्री अमर सिंह जी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना। मैं दुख के इस क्षण में उनकी शोकाकुल पत्नी और बेटियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अमर सिंह जी एक ऊर्जावान व्यक्ति थे। वो पिछले कुछ दशकों में कई राजनीतिक घटनाओं के साक्षी रहे। उनके निधन पर दुखी हूं। ओम शांति।’

Report By :- NATION EXPRESS NEWS BUREAU

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309