Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची जिला के 12 सब इंस्पेक्टर सहित ASI पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी

0 393

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची जिला के विभिन्न थानों के 12 सब इंस्पेक्टर सहित ASI पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इन 12 पुलिस अधिकारियों को तत्काल अपने पदस्थापित स्थानों में योगदान देने को कहा गया है. रांची SSP ऑफिस ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

रांची के कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक (Sub Inspector) राम शरणागत सिंह का तबादला खरसीदाग OP कर दिया गया है. इसके अलावा नगड़ी थाना के अवर निरीक्षक रवि केशरी को पुलिस केंद्र, रांची भेज दिया गया है. वहीं, एदलहातु TOP के प्रा अवर निरीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का तबादला पुलिस केंद्र, रांची किया गया है.

- Advertisement -

यूपी में एक बार फिर हुए कई PPS के तबादले, देखें लिस्ट... - Journalist Cafe

ठाकुरगांव थाना के सहायक अवर निरीक्षक (Assistant sub inspector) राजकुमार पांडेय का तबादला पुलिस केंद्र, रांची कर दिया गया है. झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के नोडल पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक अंजन कुमार को अरगोड़ा थाना में पदस्थापित किया गया है. वहीं, अरगोड़ा थाना के अवर निरीक्षक निशांत कुमार झारखंड हाईकोर्ट के नोडल पुलिस पदाधिकारी बनाये गये हैं.

पुलिस केंद्र, रांची के सहायक अवर निरीक्षक विजय पांडेय का ट्रांसफर एदलहातु TOP किया गया है. लालपुर थाना के अवर निरीक्षक श्यामजय कुमार सिंह को खेलगांव थाना में पदस्थापित किया गया है. कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक उदित प्रकाश को नगड़ी थाना में पदस्थापित किया गया है. नगर नियंत्रण कक्ष के सहायक अवर निरीक्षक जगजीवन झा का ट्रांसफर लालपुर थाना में किया गया है. वहीं, धुर्वा थाना की महिला सहायक अवर निरीक्षक विद्यावती को रांची के पुलिस केंद्र भेजा गया है.

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309