Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अब भगवान् भी कोरोना की चपेट में, खुद को आइसोलेशन में किया कैद

0 330

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

पूरा देश आज कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। रोजाना हजारों की तादात में संक्रमितों की पुष्टि चिंताजनक बनी हुई है। वहीँ सर्वकालिक महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ट्विटर पर शनिवार की सुबह जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मुझे और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं।’

विराट 24 न्यूज़ || भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित.... - YouTubeबता दें कि सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था। फाइनल मैच में श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस टूर्नामेंट में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दो लोगों के बाद भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था। फैंस स्टेडियम में बिना मास्क के ही पहुंच रहे थे। जिसके बाद बिना मास्क सख्त रूप से अनिवार्य कर दिया गया था।
यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि सचिन के गृहराज्य महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में ही सूबे में लगभग 36 हजार मामले सामने आए हैं।

- Advertisement -

Report By :- MINAKSHI SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309