Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

NSUI ने UGC की गाइडलाइन्स जलाकर UGC एवं केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

0 971

रांची : झारखंड NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बाहर UGC की गाइडलाइन्स जलाकर UGC एवं केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
कोरोना (corona) संकटकाल में UGC व केंद्र सरकार द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों, बैकलॉग के छात्रों की परीक्षाएं कराने के तुग़लकी फ़रमान को वापस लेने, कालेज एवं स्कूलों की 6 माह की फ़ीस माफ़ी की माँग को NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा UGC की गाइडलाइन्स जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एन.एस.यू.आयी की मांग है कि झारखंड के सारे विश्वविद्यालय (university) और कॉलेजों की परीक्षा (exam) को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करना चाहिए।


मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल मे छात्रों पर आर्थिक संकट आया है ऐसे में किसी तरह का शुल्क लेना ठीक नही होगा। प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि इस फैसले से लाखों छात्रों (student) के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा,सभी छात्रों के स्वास्थ्य पर भी बड़ा खतरा है। प्रदेश महासचिव चिंटू चौरसिया ने कहा कि जब स्कूल कॉलेजो में पढ़ाई ही नही हुई है तो शुल्क किस आधार पे मांगा जा रहा। ये सरासर गलत है। केंद्र सरकार को फैसला बदलना होगा।


प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को धयान में रखते हुए जल्द से जल्द इस फैसले को वापस ले अन्यथा जब तक UGC और केंद्र सरकार छात्र हिट में फैसला नही लेती NSUI का आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, ओम मिश्रा, चिंटू चौरसिया, अमरजीत सिंह, केशव कुमार, आकाश रजवार, प्रणव सिंह,अमन यादव, आकाश कुमार, स्मिता, हिमांशु,, अक्षय, क़ासिद, राजू,उदित, बीरेंदर, चंदन, अजय, करण, विक्की, राहुल मौजूद थे।

- Advertisement -

Report By :- Shadab Khan (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309