Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एन.एस यू.आई झारखंड ने छात्र सत्याग्रह की शुरुआत की एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

0 384

रांची :- कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस यू.आयी झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 78वी वर्षगांठ के अवसर पे अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्लेकार्डस ले कर तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विदित हो कि झारखंड एन.एस यू.आयी ने छात्र सत्याग्रह की शुरुवात की एवं केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरे भारत मे ये छात्र सत्याग्रह की शुरुआत आज की गई। तीन मांगे इस प्रकार है। 1- नई शिक्षा नीति में केंद्रीकरण व निजीकरण की बढ़ावा देने वाले बिन्दुओ पर पुनर्विचार किया जाए। 2- छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कोरोना काल मे परीक्षाएं आयोजित न हो। 3- लॉक डाउन व आर्थिक मंदी के चलते छात्रों की एक सेमेस्टर की फीस माफ हो।


मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति का NSUI विरोध करती है। “भारतीय शिक्षा को बर्बाद” करने का ‘‘एकतरफा अभियान’’ बताया। शिक्षा के बाजारीकरण की ओर पहला कदम है। यह एकतरफा फैसला भारतीय शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने के लिए लिया गया है। इस नीति से भारतीय शिक्षा का केंद्रीकरण, सांप्रदायिकता और व्यवसायीकरण बढ़ेगा।”। इसपर पुनर्विचार किया जाए। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक आरुषि वंदना ने कहा कि इस स्थिति में हम परीक्षा कैसे लिख सकते हैं। भारत में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोई भी परिवहन सुविधा और हॉस्टल सुविधा नहीं है। छात्रों के जीवन के साथ खेल न खेलें। कृपया परीक्षा रद्द करें और छात्रों को प्रोमोट करे। प्रदेश एन.एस.यू.आयी के प्रणव राज ने कहा कि इस कोरोनो काल मे सबकी स्तिथि दयनीय होगयी हैं, खाने को पैसे नही है,लेकिन स्कूल कॉलेज फीस मांग रहे। 6 माह की फीस माफ की जाए। राष्ट्रीय प्रतिनिधि नुशरत प्रवीन ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होती, एन.एस.यू.आयी का प्रदर्शन जारी रहेगा। केंद्र सरकार को छात्र हिट में फैसला लेना होगा। एन.एस.यू.आयी कि नंदिनी गुप्ता ने कहा कि इस महामारी के संबंध में परीक्षा रद्द कर दी जानी चाहिए । Covid -19 के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सभी विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा को रद्द करें और छात्रों को प्रोमोट करे।


मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह,राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक आरुषि वंदना,राष्ट्रीय प्रतिनिधि नुशरत प्रवीन, नंदिनी गुप्ता, रवि शंकर,आकाश रजवार,प्रणव राज,अमन यादव, आदित्य शर्मा,आनंद झा, अंकित श्रीवास्तव,राहुल महतो, भीम यादव, रंजन, अज़हर, मिहिर कुमार, सौरव मौजूद थे।

- Advertisement -

Report By :- Shadab Khan (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309