फीस माफी को लेकर NSUI का योगदा कॉलेज में प्रदर्शन, मौके पर पहुँचे कुलपति, प्रति कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रण
EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड एन.एस.यू.आयी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में योगदा कॉलेज के एम.कॉम के छात्राओं ने फ़ीस माफी को लेकर घेराव किया एवं प्रदर्शन किया। विदित हो कि लॉक डाउन के चलते बहुत से स्टूडेंट्स है जो फ़ीस देने में असमर्थ है। कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल शर्मा एवं वाईस प्रिंसिपल को छात्रों ने पहले भी फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी। जबरन फीस मांगा जा रहा था।
बिना फीस दिए परीक्षा फॉर्म भरने नही दिया जा रहा था। मौके पर पहुचे एन.एस.यू.आयी के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ प्रिंसिपल के चैम्बर में घेराव किया एवं अपनी मांगों को रखा। कुछ समय बाद रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रतिकुलपति , परीक्षा नियंत्रक कॉलेज पहुँचे ।इंदरजीत सिंह ने परीक्षा फीस माफ करने की बात कही। इंदरजीत सिंह ने कहा कि कॉलेज इस कोरोना काल मे भी मनमानी फीस एवं छात्रों पर दबाव बना रहे। फीस माफी को लेकर कुलपति ने कहा कि सरकार के तरफ से निर्देश आएगा तो फीस माफ कर दिया जाएगा।
एन.एस.यू.आयी के आग्रह पर तुरंत योगदा कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों के हिट में फैसला लेते हुए कहा कि अभी सभी कोई परीक्षा फीस दे कर फॉर्म भर सकते है और बाकी की फीस दो इन्स्टालमेन्ट में दे सकते है। एक एडमिट कार्ड लेने से पहले एवं बाकी कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट लेने से पहले। मौके पर सभी छात्रों ने एन.एस.यू.आयी का धन्यवाद किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, राष्ट्रीय सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदनां, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव, सोनू सिंह, गीता, श्रेया, अभिजीत, अमित, संतोष एवं छात्र छात्रायें मौजूद थे।
Report By :- Riya Singh, EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI