कुरान पाक की तिलावत के साथ लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाई गई शपथ
NATION EXPRESS, लोहरदगा
अंजुमन इस्लामिया के नवनिर्वाचित सदर , सेक्रेटरी व मजिल्स ए आमला के पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जामा मस्जिद परिसर में अफसर क़ुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुरुआत जामा मस्जिद के इमाम कारी मो शमीम रज़वी ने कलाम पाक की तिलावत से की।
इसके बाद नवनिर्वाचित सदर हाज़ी अफसर क़ुरैशी व सेक्रेट्री सफदर आलम को शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही कार्यकारणी के सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाई गई। मौके पर हाज़ी नसीम अख़्तर ,गुलाम मुर्तज़ा,हाज़ी इरफान ,तबरेज़ खलीफा, मो मोजामिल, समसूल होदा परवेज़ सिद्दीकी,मो अफसर,फ़िरोज़ क़ुरैशी,अली हसन,आदि शामिल थे मौक़े पर नाजिम आलम अब्दुल जब्बार,फ़िरोज़ राही हाज़ी लुकमान अहमद,अयूब खलीफा,सऊद आलम,शाहिद अहमद बेलू,इकबाल ख़लीफ़ा मो इरफान, हाज़ी सिकंदर मस्जिद कमिटी के सदर मो शाहनवाज़ ,सगीर अंसारी ,मुफ़्ती ज़ाकिर हुसैन,हाफिज रऊफ,मिन्हाज़ुल क़ासमी,हाफिज शफीक मीर आरिफ़ इलेक्शन कमिटी के मास्टर एनामुल मो मनीर उद्दीन,हसनैन खलीफा ,कलाम तेगी असगर तेगी आदि उपस्तिथ थे मंच संचालन मुमताज़ अहमद ने किया ।
Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, लोहरदगा