Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

हाय रे इश्क! मिस्ड कॉल… कॉल बैक और हो गया प्यार : शादीशुदा महिला पति और बच्चे को छोड़कर घर से फरार

0 448

BIHAR DESK, NATION EXPRESS, जमुई

कहते हैं इश्क पर जोर नहीं… ऐसा ही मामला जमुई में देखने को मिला है. इस प्यार की कहानी भी कुछ अलग है. मिस्ड कॉल के बाद दूसरी ओर से कॉल बैक हुआ और एक शादीशुदा, बाल बच्चेदार महिला नये प्रेम के चक्कर में फंस गई. यूपी की महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी से मिलने जमुई आ धमकी. लेकिन, यहां आने पर मामले में नया ट्विस्ट आ गया.

मिस्ड कॉल पर उत्तर प्रदेश एक शादीशुदा महिला का स्थानीय युवक के साथ प्यार और फिर शादी के बाद अब महिला का युवक पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली मुस्लिम महिला 23 साल की लैलून निशा का जमुई शहर के भछियार मोहल्ले के रहने वाले 26 वर्षीय अजय पासवान नाम के युवक के साथ मोबाइल पर मिस्ड कॉल पर प्यार हुआ और फिर शादीशुदा महिला अपने पति और एक बच्चे को छोड़ दूसरे बच्चे के साथ जमुई आ गई थी. फिर 8 महीने पहले दोनों ने शादी भी कर ली थी. लेकिन, अब वह मिस्ड कॉल का प्यार और फिर शादी का मामला सड़क पर आकर झगड़े में दिखा.

- Advertisement -

missed call love

महिला और युवक शहर के भछियार मोहल्ले के गली में आपस में  लड़ते दिखे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन कर इस बारे में पुलिस को सूचना दी फिर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर नगर थाना गई. बताया जा रहा है कि साल 2023 दिसंबर में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली लैलून निशा एक दिन अजय पासवान को मिस्ड कॉल किया था. इसके बाद अजय पासवान ने लैलून निशा को कॉल बैक किया, फिर दोनों के बीच बात होने लगी. मोबाइल पर बात करते करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर 7 MAY 2024 को लैलून निशा अपने पति अजय अंसारी और एक बड़े बेटे को छोड़कर छोटे बेटे को लेकर अजय पासवान के पास जमुई आ गई और फिर 27 MAY 2024 को दोनों ने शादी भी कर ली.

शादी के बाद लैलून निशा अजय पासवान के साथ ही भछियार मोहल्ले में उसके घर में रह रही थी. महिला लैलून निशा ने अजय पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मिस्ड कॉल के बाद बातचीत होने लगी और फिर वह उसे लेकर जमुई अपने घर आ गया, जहां उसे कई महीनों से वह रह रही है. महिला का आरोप है कि अजय पासवान उसे जबरन शादी भी कर ली. महिला ने अजय पासवान पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अपने घर वापस जाने की मांग कर रही है. 

etv bharat

इधर, अजय पासवान का कहना है कि वह इस महिला से 27 MAY 2024 में मंदिर में शादी की थी. उस पर लगने वाला प्रताड़ना का आरोप गलत है. सड़क पर हंगामा की सूचना के बाद पुलिस दोनों को थाने ला कर छानबीन में जुट गई है. मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया है कि डायल 112 की पुलिस टीम को जानकारी मिली थी, जिसके बाद अजय पासवान को हिरासत में लिया गया है. महिला के घर वालों को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Report By :-NEHA PANDEY, BIHAR DESK, NATION EXPRESS, जमुई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309