Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

18 अगस्त को रांची जिलान्तर्गत पूर्व निर्धारित 20 केंद्रों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट मास ड्राइव चलाया जाएगा

0 373

राँची: देशभर में व्याप्त कोरोना महामारी के संभाव्य प्रसार की रोकथाम हेतु मंगलवार, दिनांक- 18 अगस्त को रांची जिलान्तर्गत पूर्व निर्धारित 20 केंद्रों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट मास ड्राइव चलाया जाएगा। इस दौरान सभी केंद्रों पर रांची जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम मौजूद रहेंगी। जहां रांची जिला के लोग अपने पास के केन्द्र पर पहुंच कर अपना कोविड19 टेस्ट सैंपल जमा करवा सकते हैं। उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार अलग-अलग केंद्रों हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इन केंद्रों पर होगी रैपिड एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था

DC Ranchi (@DC_Ranchi) | Twitter

- Advertisement -

रांची जिलान्तर्गत ऐसे 20 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां आमजनों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन की टीम मौजूद रहेगी। साथ ही, सैंपल कलेक्शन हेतु टेस्ट किट के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

केन्द्रों एवं संबंधित पदाधिकारी/को-ऑर्डिनेटिंग व्यक्ति की सूचि निम्नवत है

1. सीएमपीडीआई, रांची- श्री आलोक कुमार, एचआरडी
2. हाई कोर्ट, रांची- श्री संजीव झा
3. रेड क्रॉस मोरहाबादी, रांची- अपर समाहर्ता(नक्सल) रांची
4. होटवार जेल, रांची- जेल सुपरिंटेंडेंट
5. मारवाड़ी भवन, रांची- श्री कुणाल अजमानी, श्री धीरज तनेजा
6. सैनिक मार्केट, रांची- श्री कुणाल अजमानी
7. वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास- बीडीओ कांके
8. प्रखंड कार्यालय, रातू- बीडीओ रातू
9. प्रखंड कार्यालय, नगड़ी- बीडीओ नगड़ी
10. प्रखंड कार्यालय, नामकुम- बीडीओ नामकुम
11. सीएचसी, सिल्ली- बीडीओ सिल्ली
12. सीएचसी, अनगड़ा- बीडीओ अनगड़ा
13. सीएचसी पिस्का, ओरमांझी- बीडीओ ओरमांझी
14. 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर- बीडीओ मांडर
15. मिडल स्कूल, बॉयज,बेड़ो, महादानी मैदान के पास- बीडीओ बेड़ो
16. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर, चान्हो- बीडीओ चान्हो
17. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू- बीडीओ बुंडू
18. निलय कॉलेज, ठाकुरगांव- बीडीओ बुढ़मू
19. सीएचसी, तमाड़- बीडीओ तमाड़
20. सीएचसी, सोनाहातू- बीडीओ सोनाहातू

रांची जिला के लोग अपने पास के केन्द्र पर पहुंच कर अपना कोविड19 टेस्ट सैंपल जमा करवा सकते हैं।

DC chairs meeting with private lab operators - Reporter Post

आमजन जो भी अपने आस-पास के किसी केन्द्र पर टेस्ट सैंपल जमा करवाने के लिए पहुंचें, उनसे अपील है कि बिना मास्क पहने टेस्ट सेन्टर पर नहीं पहुंचें अन्यथा आपको लौटा दिया जा सकता है। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का अवश्य पालन करें। लाइन में खड़े होने हेतु तैयार किये गए घेरे में ही खड़े हों। साथ ही, केन्द्र पर उपस्थित अधिकारी एवं मेडिकल टीम द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का अनुपालन करें। आपके सहयोग से आपकी सुरक्षा संभव है।

Report by :- Shadab Khan, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309