PM मोदी के भावुक होने पर गुलाम नबी आजाद ने NATION EXPRESS से बातचीत में कहा- मैं खुश किस्मत, सभी से रहे हैं अच्छे रिश्ते
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर कहा कि मैं खुश किस्मत हूं। मेरे सभी से अच्छे रिश्ते रहे हैं। विचारधारा की लड़ाई करने के अलावा कभी व्यक्तिगत रूप से हमलावर नहीं रहा। जब भी सरकार ने अच्छा काम किया तो हमने उसका समर्थन किया है और गलत पर उसका पूरजोर विरोध किया है। हमारे सभी प्रधानमंत्री चाहे वो अटल विहारी वाजपेयी हो, एचडी देवगौड़ा हो, या फिर पीएम मोदी। सभी से अच्छे व्यक्तिगत रूप से अच्छे रिश्ते रहे हैं।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने nation express से EXCLUSIVE बातचीत में कहा कि राज्यसभा में वह (पीएम मोदी) एक घटना को लेकर भावुक हुए और मैं भी भावुक हुआ। वह घटना आतंकवाद से जुड़ी थी। उन्होंने कहा कि 2006 में गुजरात के पर्यटक श्रीनगर आए थे। शायद वह मई का महीना था। मेरे निवास से आधा किलोमीटर दूर ही उनकी (गुजरात के पर्यटक) गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका गया। कुछ लोग इस हमले में वहीं मर गए। 40 के करीब जख्मी हुए थे।
‘मोदी से ऐसे में की रोते-रोते बात’
गुलाम नबी आजाद ने बताया कि मैंने गुजरात के सीएम और पीएम को फोन किया। मैं तब रो रहा था। इस घटना के बाद जब मैं पर्यटकों को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर गया तो, कुछ लोग चढ़ गए थे। इस दौरान कुछ बच्चियां जो रो रही थीं, वे मेरी टांगों से लिपट गईं। वे पूछ रही थीं मेरे पापा कहां हैं? इस दौरान मैं फूट-फूटकर खूब रोया। उसी बीच में मोदी जी का फोन आया और रोते-रोते मैंने उनसे बात की।
राज्यसभा में बीजेपी के समर्थन की अटकलों पर कही ये बात
गुजरात से बीजेपी के समर्थन पर राज्यसभा में जाने की अटकलों पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वो कांग्रेस के सदस्य थे और वहीं से जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्यसभा में जाने को लेकर बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों ने भी उन्हें ऑफर दिया है। हालांकि वो इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दी जाने वाली जिम्मेदारी ही निभाएंगे।
Report By :- MADHURI SINGH, EDITOR – IN – CHIEF, NATION EXPRESS