Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एक फरवरी को बजट डे, बजट के चक्कर में इन नियमों को भूलना पड़ेगा भारी, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर

0 337

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

ATM से लेकर LPG तक 1 फरवरी से हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर!

Rule Changing From 1 February: एक फरवरी को बजट डे है. मतलब एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही हैं. कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के बेलआउट पैकेज का ऐलान किया था. अब, एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर सभी की नजरें हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बजट में आम लोगों के लिए राहत का ऐलान होगा. बड़ी बात यह है 1 फरवरी से बहुत कुछ बदलने वाला है. एक फरवरी से आपकी जिंदगी में काफी कुछ बदल जाएगा. एलपीजी, बैंकिंग से लेकर फ्लाइट में बदलाव होने जा रहे हैं.

- Advertisement -

मोबाइल फोन समेत 50 आइटम हो सकते हैं महंगे

Premium Photo | Happy young beautiful indian woman using phone against view  of the cityआने वाले दिनों में मोबाइल हैंडसेट समेत कई जरूरी आइटम महंगे हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार घरेलू इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए कम से कम 50 आइटम पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। अगर सरकार बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला करती है तो फिर इन चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी तय है। इन आइटम्स में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम शामिल हैं।

गैस की कीमतों मे हो सकता है बदलाव

Now, get a cashback of upto Rs 500 on booking gas cylinder from Paytm -  Check details here | Personal Finance News | Zee News

वहीं, एक फरवरी को रसोई गैस के दाम में बदलाव होना है। एयर टर्बाइल फ्यूल की कीमतें भी बदल सकती हैं। वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में बदलाव का घरेलू बाजार पर भी असर पड़ता है। प्रत्येक महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बदलाव हो सकता है। इसके अलावा, बैंक कर्मचारियों के यूनियनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत असफल होने के बाद दो दिवसीय हड़ताल बुलाई है जो 1 फरवरी को जारी रहेगी।

23 पॉलिसी हो जाएंगी बंद

Multiple life insurance policies: Have too many life insurance policies?  Here's how you can evaluate them

भारतीय जीवन बीमा निगम 31 जनवरी, 2020 के बाद 23 पॉलिसी बंद करने जा रही है। यानी, एक फरवरी 2020 से आपको एलआईसी की पॉलिसी बंद हो जाएगी, IRDAI ने पिछले साल नवंबर के आखिर में उन कंपनियों से लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के मुताबिक नहीं थे। इसके लिए इन कंपनियों को इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2019 दी गई थी, जिसे 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दिया गया था।

व्हाट्सऐप करने जा रहा बड़ा बदलाव

व्हाट्सऐप करने जा रहा बड़ा बदलाव

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिहाज से भी अगला महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है। एक फरवरी से पुराने एंड्रॉयड और आईओएस सिस्टम वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। व्हाट्सऐप ने पिछले साल ही इसको लेकर जानकारी दी थी कि 1 फरवरी, 2020 से iOS8 और उससे पुराने वर्जन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। जबकि एंड्रॉयड 2.3.7 के वर्जन में भी व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इस कारण यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

START होगी रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस

कोरोना वायरस की वजह से पिछले करीब 10 महीनों से भारतीय रेलवे ने अपनी ई-कैटरिंग सेवा को बंद किया हुआ था, जिसे 1 फरवरी से फिर से शुरू किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था- एक फरवरी से भारतीय रेलवे ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू कर रहा है। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी।

नई उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस

एयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि। इन नई उड़ानों से बहुत सारे लोगों को फायदा मिलेगा।

ओटीपी और आइरिस ऑथेन्टिकेशन से मिलेगा राशन!

अभी तक राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्णा और अन्त्योदय का राशन बायोमीट्रिक पहचान के जरिए मिल रहा था। अब इसकी जगह नई व्यवस्था होगी, जिसमें मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन की जरूरत हगी। ‘द हिंदु’ में छपी एक खबर के मुताबिक यह नया नियम 1 फरवरी 2021 से तेलंगाना में लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को बंद किया है। राशन पाने के लिए सभी राशनकार्ड धारकों को अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना होगा।

पीएनबी खाताधारक इन एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे पैसे

पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एक फरवरी से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। यानी आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे। हाल ही में बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी। पंजाब नेशनल बैंक का ये कदम कितना प्रभावी साबित होता है ये देखना दिलचस्प रहेगा।

 

Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309