Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अंतिम सफर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

0 183

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान  2 बजे तक के लिए रखा जाएगा। बता दें कि 21 दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन हो गया था।

छवि

- Advertisement -

सबको साथ रखने की कला में प्रणब मुखर्जी को महारत थी : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के लिए गहरे दुख और सदमे की बात है कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी हम सबके बीच में नहीं रहे। सबको साथ रखने की कला में प्रणब मुखर्जी को महारत थी। जब सत्ता में थे तो विपक्ष के लोगों के साथ तालमेल बिठाने में वो हमेशा काम करते रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बने तब राष्ट्रपति पद की गरिमा को भी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राष्ट्रपति भवन को आम आदमी के लिए खोलना ये उनका बहुत बड़ा फैसला था।
पूर्व राष्ट्रपति को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

जेपी नड्डा ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व राष्ट्रपति को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजलि दी।

कैबिनेट बैठक में दी जाएगी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धाजंलि देने के लिए आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी

छवि

संघ प्रमुख भागवत बोले- सबको अपना बना लेते थे प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘प्रणब मुखर्जी ने एक शून्य छोड़कर चले गए हैं। वे उदार और दयालु थे, जो मुझे यह भुला देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’

पीएम मोदी ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।

सीडीएस सहित तीनों सेना प्रमुखों ने दी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी।

प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर ले जाया जा रहा है
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर ले जाया जा रहा है। प्रणब मुखर्जी का कल आर्मी अस्पताल में निधन हो गया था।

Report By :- Madhuri Singh, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309