रक्षा बंधन:- पूरे देश में सोमवार को भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अपने इस रिश्ते का इजहार करने वाली एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। इस तस्वीर में राहुल और प्रियंका गले मिलकर एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान का इजहार कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ राहुल ने देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी है। यह तस्वीर 19 जून, 2019 की है जब प्रियंका ने भाई राहुल गांधी के गले लगकर उन्हें उनके 49वें जन्मदिन की बधाई दी थी।
वर्तमान में प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव हैं। वे विभिन्न मुद्दों पर राहुल गांधी का बचाव करती रहती हैं। फिर चाहे राहुल के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा में पार्टी को मिली करार हार हो या फिर पार्टी के अंदर फूट का। प्रियंका हमेशा राहुल के पक्ष में बोलती रहती हैं। जब राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था तब भी उन्होंने अपने भाई का बचाव किया था।
कांग्रेस महासचिव ने राहुल के फैसले को साहसिक बताते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी जैसा करने का साहस बहुत कम लोगों के पास होता है। मैं आपके फैसले का आदर करती हूं।’ बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने चार पेज का इस्तीफा ट्वीट करते हुए अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की थी। ऐसे समय पर बहन प्रियंका अपने भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थीं।
Report By :- NATION EXPRESS BUREAU (NEW DELHI)