NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
हाेली और शब-ए-बारात काे लेकर बंद रहने वाले बैंक और ज्वेलरी दुकानाें का पुलिस निगरानी कर रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थाना प्रभारियाें काे निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में पीसीआर और पेट्राेलिंग वाहन को चौकन्ना रखें ताकि बंद बैंक और ज्वेलरी दुकानाें पर विशेष नजर रखी जा सके। संदिग्ध दिखने वाले लाेगाें की गहनता से जांच करने का भी आदेश दिया गया है। हाेली पर शहर में लाेगाें की सुरक्षा में 10 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर और 1500 जवानाें की भी तैनाती की गई है।
काेराेना गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित कराएंगे थानेदार
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियाें काे आदेश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में काेराेना काे लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियाें ने फ्लैग मार्च के दाैरान लाेगाें काे स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे सादगी के साथ अपने घराें में ही हाेली मनाएं। हाेली पर्व मनाने के दाैरान काेराेना गाइडलाइन के पालन करें।
36 पुलिस पदाधिकारी और 144 जवानाें की 3 नियंत्रण कक्ष में हुई है प्रतिनियुक्ति
एहतियात के ताैर पर 3 नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां 36 पुलिस पदाधिकारियाें के अलावा 144 पुलिस जवानाें की तैनाती की गई है। इनमें 18 महिला पुलिस पदाधिकारी और 72 महिला पुलिसकर्मी शामिल है।
शराब पीकर वाहन चलाया तो जब्त होगा
हाेली में हुड़दंग करने वालाें पर पुलिस की विशेष नजर है। ऐसे लाेगाें से कड़ाई के साथ पुलिस निपटेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालाें पर भी पुलिस ने इस बार नकेल कसने की तैयारी की है। शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने वाले लाेगाें की गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा है कि शराब पीकर सड़क पर लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाने वाले लाेगाें काे नहीं छाेड़ा जाएगा।
Report By :- PALAK SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI