खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया एक साल का मासूम : हादसे में बुझ गया घर का चिराग, मां का रो रो कर बुरा हाल
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के धार में एक मासूम खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई
मध्य प्रदेश के धार में एक मासूम खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे के न दिखने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो बाल्टी में मासूम को देखकर परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
दिल दहला देने वाली घटना बदनावर नगर के वार्ड क्रमांक 15 जेल रोड के कलाभाटा क्षेत्र का है। जहां रहने वाले राहुल का 1 साल का बेटा राजवीर घर पर ही खेल रहा था। बच्चे की मां पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में गई थी। घर पर बच्चा खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास चला गया और औंधे मुंह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
इधर बच्चे को घर में न देखकर मां ने तलाश शुरू की। बच्चे को बाल्टी में देखकर तत्काल उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Report By :- ANAMIKA PADEY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश