Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अली अब्बास जफर की वेब सीरिज तांडव पर विरोध, स्वामी दिव्यानंद ने दी चेतावनी- आपत्तिजनक सीन नहीं हटाया तो रांची में भी होगा ‘तांडव’

0 296

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

वेब सीरीज तांडव का अब झारखंड में भी विरोध शुरू हो गया है। धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सीरीज से आपत्तिजनक सीन को नहीं काटा गया तो रांची में भी तांडव होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति का बार-बार मजाक उड़ाने की चेष्टा की जा रही है। हिंदुओं, पंडितों, साधु-संतों को हमेशा कॉमेडी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा देवी-देवताओं का मूल स्वरूप बिगाड़ कर उनके रूप को परिवर्तित कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे हिंदू समाज आहत है।

अखिलेश के ‘तांडव’ पर नरोत्तम का पलटवार, पूछा- हर बार हिंदू धर्म ही निशाने पर क्यों आता है

- Advertisement -

नरोत्तम मिश्रासीरीज में श्रीराम पर गलत टिप्पणी की गई है
वेब सीरीज तांडव में जिस प्रकार भगवान शिव को दर्शाया गया है, कोई भी हिंदू इसे देखकर आहत हो जायेगा। भगवान श्रीराम के बारे में गलत टिप्पणी की गई है, जबकि भगवान श्री राम मर्यादा, सहनशीलता, सहिष्णुता, नीति और मर्यादा के साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि महादेव के स्वरूप को बिगाड़ कर चेहरे के ऊपर में क्रॉस चिन्ह लगाकर इनके परिधान को बुरी तरह बिगाड़ कर प्रस्तुत किया गया है।

अली अब्बास जफर की वेब सीरिज तांडव पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। जहां भाजपा ने इस सीरिज को बैन करने की मांग की है। वहीं इसपर राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तांडव पर दर्ज हुई एफआईआर के बहाने योगी सरकार पर हमला बोला था। अब इसे लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनसे पूछा है कि आखिर हर बार हिंदू धर्म ही क्यों निशाने पर आता है।

  • हिंदू पंडितों, साधु-संतों को हमेशा कॉमेडी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है
  • देवी देवताओं का मूल स्वरूप बिगाड़ कर उनके रूप को परिवर्तित कर प्रस्तुत किया जा रहा है
  • धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सीरीज से आपत्तिजनक सीन को नहीं काटा गया तो रांची में भी तांडव होगा।

नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा, ‘जो भी विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है उस पर अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं। मेरा उनसे सवाल है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी हिंदू धर्म के अलावा कभी किसी धर्म पर टिप्पणी की गई क्या? आखिर हिंदू धर्म ही हर बार क्यों निशाने पर आता है, इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें क्यों बुरा लगता है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।’

दिव्यानंद ने कहा कि फिल्म के माध्यम से भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने की चेष्टा की जा रही है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा था तंज
अखिलेश ने तांडव के बहाने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किया कि आखिर तांडव पर ही बवाल क्यों हो रहा है? आप सबने मिर्जापुर सीरीज देखी है। मिर्जापुर में कितनी शिष्टाचार भाषा थी? ऐसी शिष्टाचार वाली भाषा उत्तर प्रदेश में कहां बोली जाती है, मिर्जापुर की इससे कितनी बदनामी हो रही है। लेकिन तब सरकार और भाजपा के लोग चुप बैठे रहे।

मुंबई रवाना हुई एक टीम
शासन के आदेश पर यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना की गई है। यह टीम मंगलवार को आरोपी डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम वीडियो के ओरिजनल कंटेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित से पूछताछ करेगी। सीरिज पर सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

Report By :- MUSKAN SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309