NATION EXPRESS DESK, RANCHI
रांची के बूटी मोड़ पर सुबह-सुबह सड़क दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घटना बस और तेल टैंकर के ओवरटेक के चक्कर में हुई है। पटना से आ रही बस ओवरटेक करने के दौरान बूटी मोड़ शिवाजी नगर गेट के सामने एक तेल टैंकर से टकरा गई।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिम्स भेजा गया
बस और टैंकर की टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि घायलों को मामूली चोट आई है।
बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पीसीआर वैन की पुलिस, बीआईटी थाना, खेलगांव थाना और सदर थाने की पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस की मौजूदगी में सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है। सदर थाना प्रभारी के मुताबिक किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।