Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

परीक्षा में पास होने के बाद पुलिस मुख्यालय में तैनाती होगी

0 351

रांची:- झारखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा व साक्षात्कार होगा। परीक्षा में पास होने वाले पुलिसकर्मियों को ही मुख्यालय में तैनात किया जाएगा। पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में बकायदा इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित की गई है। मुख्यालय में तैनाती के लिए 207 पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने रेंज के डीआईजी के लिए मुख्यालय में अनुशंसा भेजी थी। पुलिसकर्मियों की लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट व इंटरव्यू छह से नौ जुलाई तक पुलिस मुख्यालय में होगा। राज्य पुलिस की डीआईजी कार्मिक ए विजयालक्ष्मी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, पहली बार इस तरह की परीक्षा का आयोजन हो रहा है ताकि पुलिस मुख्यालय में तैनाती में पारदर्शिता रहे।

दागियों की पहचान होगी:

डीआईजी स्तर के अधिकारियों ने जिन 207 नामों की अनुशंसा भेजी है, उनकी सेवा पुस्तिका का भी मूल्यांकन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, धनबाद जिलाबल के एक एएसआई राधा कुमार की प्रतिनियुक्ति की अनुशंसा भी मुख्यालय को भेजी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, उसे हाल ही में टेक्निकल सेल से हटाया गया था। वहीं उसके खिलाफ जांच भी चल रही है।

- Advertisement -

डीआईजी स्तर के अधिकारियों से मांगी गई थी अनुशंसा:

राज्य पुलिस मुख्यालय ने रेंज डीआईजी से पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग के लिए इच्छुक नामों की अनुशंसा मांगी थी। सभी रेंज से अबतक 207 नाम सामने आए हैं। पुलिस मुख्यालय ने पहले से ही यह नियम बनाया था कि रांची जिला बल या रांची जिले में किसी भी ईकाई में 2015 से लेकर अबतक पोस्टेड रहे पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय में तैनात नहीं किए जाएंगे। वहीं दागी छवि के पुलिसकर्मियों व अफसरों को भी मुख्यालय में प्रतिनियुक्त नहीं करने का निर्णय मुख्यालय के स्तर से लिया गया है। ऐसे पुलिसकर्मी जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित हो या उन्हें किसी मामले में सजा मिली हो उनकी भी प्रतिनियुक्ति मुख्यालय में नहीं करने का आदेश जारी हुआ है।

Report by :- Gulzar Khan (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309