NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
नरकोपी थाना क्षेत्र के बाजरा गाव निवासी मजदूर एहसानुल खान की पिटाई के बाद यात्रियों ने ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया बुरी तरह से जख्मी एहसानुल खान की मौत इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान हो गई वह रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन से मजदूरी कर अपने घर बाजरा गांव लौट रहा था यह घटना नरकोपी स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर हुई नरकोपी थाने में मृतक की पत्नी तलावत खातून ने चार लोगों पर नामजद व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है
नरकोपी थाने की पुलिस ने जीआरपी को मामला सौंप दिया है नामजद आरोपितों के नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है प्राथमिकी में बताया गया है कि एहसानुल अन्य दिनों की तरह 23 मार्च को भी ट्रेन से मजदूरी करने रांची गया हुआ था वहां से शाम को मजदूरी कर वापस आने के दौरान ट्रेन में कुछ लोगों से झगड़ा हो गया इस दौरान लोगों ने मारपीट की कुछ यात्रियों के समझाने के बाद मामला शात हो गया लेकिन जब ट्रेन नरकोपी स्टेशन पहुंची तो आरोपितों ने एहसानुल खान को उतरने नहीं दिया मारपीट करते हुए नरकोपी स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर ट्रेन पहुंचने पर उसे नीचे फेंक दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलने पर परिवार वाले पहुंचे तो देखा कि वह जख्मी हालत में गिरा पड़ा है उसकी सासें चल रही थी। तत्काल अस्पताल ले जाने के क्रम में एहसानुल खान ने रास्ते में दम तोड़ दिया उधर पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है उधर सूचना के बाद एआइएमआइएम के लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी स्वजन से मिलने पहुंचे स्वजन को ढाढस बंधाते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही मृतक के स्वजन को 20 लाख रुपये मुआवजा व रेलवे में एक नौकरी देने की मांग की है।
- Advertisement -
Report By :- ANKITA KUMARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI