Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पटना पुलिस पहले परेशान, फिर हैरान: नाबालिग ने कहा- गोदी में ले जाकर दो लोगों ने रेप किया, पुलिस पहुंची तो मुकर गई पीड़ित

0 421

CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA

मसौढ़ी में नाबालिग लड़की से बलात्कार की खबर सुनकर बुधवार शाम से पटना पुलिस परेशान थी। आरोपियों की खोज में छापेमारी भी हुई, लेकिन हाथ खाली रहे। सुबह करीब 200 लोग मसौढ़ी एसडीपीओ को घेरने पहुंच गए कि पुलिस रेप करने वालों पर एक्शन नहीं ले रही है। करीब 15 साल की लड़की और उसके परिजनों ने यहां कहा कि शाम में उसे दो युवक गोदी में उठाकर ले गए और रेप किया। बात बढ़ती देख एसडीपीओ ने तत्काल थाने को मेडिकल जांच की प्रक्रिया के साथ आरोपियों की खोजबीन तेज करने का निर्देश दिया। लेकिन, जैसे ही बात मेडिकल जांच की आई तो एसडीपीओ के पास से थाने जाने के बीच पूरी कहानी बदल गई।

- Advertisement -

थाने में परिजनों ने कहा कि आरोपियों ने खेत पर काम के लिए नहीं जाने के कारण कुछ समय पहले घर आकर पिटाई की थी। बच्ची से रेप की धमकी दी थी। बुधवार शाम में मैदान जाते समय घेर लिया और गोदी में उठाने लगे। लड़की ने शोर मचाया तो भाई दौड़ा आया और दोनों आरोपी भाग गए। पटना से 30 किमी दूर पकड़ी गांव से लेकर मसौढ़ी शहरी क्षेत्र तक बुधवार शाम से गुरुवार 11 बजे तक इस मामले को लेकर बवाल होता रहा। इस घटनाक्रम के कारण पटना पुलिस भी पहले परेशान रही और फिर हैरान। लड़की भी नाबालिग है और रेप का आरोप भी उसी की ओर से गलत साबित हो जाने के कारण भास्कर दोनों ही पक्ष की पहचान सामने नहीं ला रहा है।

  • मसौढ़ी में एसडीपीओ के सामने 200 की भीड़ ने सुबह में काटा बवाल
  • रेप पीड़िता बताई जा रही लड़की ने मेडिकल की बात सुन बदली बात

जानकारी के मुताबिक आरोपी और लड़की के परिवार वालों के बीच कई सालों से झगड़ा चल रहा है। आरोपी का परिवार दबंग है और लड़की के घर वाले मजदूरी करते हैं। जब भी आरोपी के परिवार वाले मजदूरी के लिए बोलते थे तब ये लोग इनकार कर देते थे। इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच कई सालों से झगड़ा चल रहा है। अब इस मामले में मसौढ़ी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Report By :- Manisha Singh, CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309