बॉम्बे :- हाईकोर्ट ( MUMBAI HIGH COURT) ने अपने एक अहम फैसले में 65 साल या उससे ऊपर के कलाकारों के फिल्मों, धारावाहिकों आदि में शूटिंग करने पर लगी महाराष्ट्र सरकार की रोक हटा दी है। इसी के साथ ही छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति (KAUN BANEGA CRORPATI) के अगले सीजन की शूटिंग में अमिताभ बच्चन (AMITABH BACCHHAN) के शामिल होने पर से भी संशय खत्म हो गया है। हाईकोर्ट ने ये फैसला निर्माताओँ की एक संस्था की अपील पर सुनाया।
कोरोना संक्रमण के दौरान मुंबई में फिल्मों, धारावाहिकों और वेब सीरीज की शूटिंग करीब सौ दिन तक बंद रही। शूटिंग दोबारा शुरु हुई तो फिल्म संगठनों की संस्तुतियों के आधार पर ही महाराष्ट्र सरकार ने भी इनमें 65 साल से ऊपर के कलाकारों के काम न करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए। कलाकारों और कामगारों की संस्थाओं के इस पर एकमत न होने के चलते ही मामला अदालत तक पहुंचा।
इस मामले में वादी प्रमोद पांडे के अलावा फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी वाद दायर किया था। लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। न्यायालय ने कहा कि उम्र के आधार पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती और इस बारे में सभी कारोबार करने वालों पर एक जैसे ही दिशा निर्देश लागू होंगे, किसी वर्ग पर अलग से कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती।
Report By :- Diya Mishra (NATION EXPRESS DESK, MUMBAI)