HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। राजधानी में एक दिन में 345 मामले सामने आए है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। भोपाल में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन होगा। इसको लेकर लोग भी सुबह सब्जी और किराना की दुकान पहुंचकर जरूरत का सामान खरीद रहे हैं। इस बार एक दिन के लॉकडाउन होने से लोग ज्यादा परेशान नहीं दिख रहे हैं। हालांकि लोगों का लॉकडाउन को लेकर भय की स्थिति मार्केट खुलने के बाद ही साफ हो पाएगी।
शनिवार सुबह रचना नगर मार्केट में सब्जी की दुकान पर अन्य दिनों की तुलना में लोग ज्यादा सब्जी खरीदते देखे गए। सब्जी विक्रेता विनोद गुप्ता ने बताया कि अन्य दिनों की तुलना में लोग आज ज्यादा मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। यह लॉकडाउन का असर है। लोग ताजी सब्जी तुरंत ले जाते थे। आज दो से तीन दिन के लिए सब्जी ले जा रहे हैं।
- Advertisement -
वहीं, सब्जी खरीदने आए राजकुमार राय ने कहा कि एक दिन का लॉकडाउन हैं, इसलिए कोई ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं है। फिर भी रोजमर्रा की जरूरी चीजें सब्जी, दूध खरीद कर रख रहे हैं। यह तो जनता के हित में ही है। इसे जनता को ही सपोर्ट करना चाहिए।
महाराष्ट्र सीएम उद्धव के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इधर, राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगा दिया गया है। पहले यह लॉकडाउन 21 मार्च तक लगाया गया था। राज्य के ऊर्जा मंत्री और शहर के अभिभावक मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान किया। शहर में शुक्रवार को 25,681 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं। इधर, मुंबई में कोरोना को लेकर BMC ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
मुंबई में कोरोना पर BMC की नई गाइडलाइंस जारी
कोरोना को लेकर मुंबई में BMC कमिशनर ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। शनिवार को जारी निर्देशों के मुताबिक..
- सरकारी ऑफिसों, बाजारों, पर्यटन स्थल, बस स्टॉप्स, फूड स्ट्रीट्स, शॉपिग मॉल्स, रेल्वे स्टेशन पर रैंडम एंटीजन टेस्ट होगा।
- भीड़भाड़ वाले इलाके में एंटीजन टेस्ट करते वक्त लोगों की सहमति की जरुरत नहीं होगी। अगर, कोई व्यक्ति टेस्ट कराने से मना करता है तो उस पर महामारी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
- शॉपिंग मॉल के बाहर हर दिन कम से कम 400 एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा।
- रेल्वे स्टेशन और MSRTC के बस अड्डों पर रोज 1 हजार एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा।
- शॉपिंग मॉल्स में होने वाले एंटीजन टेस्ट का पैसा टेस्ट करने वाला व्यक्ति देगा, जबकि अन्य जगहों पर टेस्ट का पैसा BMC देगी।
- मुंबई के कुल 27 बड़े शॉपिंग मॉल्स, 7 बड़े रेल्वे स्टेशन और 4 बड़े बस अड्डों पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।
CM ने बिना डर के टीका लगवाने को कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नंदुरबार में पत्रकारों से बात करते हुए वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद नियमों का पालन करेंगे। राज्य में कोरोना गाइडलाइन्स को भी सख्त कर दिया गया है।
Report By :- MADHURI SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI