Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लोगों ने मनाया रंगों का त्योहार; कहीं सोशल डिस्टेंसिंग भूले तो कहीं सड़कें रहीं सूनी

0 842

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

कोरोना के बीच लोगों ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत में धारा-144 लागू की गई है, लेकिन लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर रंग और गुलाल से होली खेली। इस बीच ढोल और DJ की धुन पर लोग नाचते रहे और एक दूसरे को रंगों के त्योहार की बधाई भी देते दिखे।

राजस्थान: घरों और अपार्टमेंट में ढोल-नगाड़े संग उड़ा गुलाल
राजस्थान में समूह में होली मनाने पर भले ही रोक हो, लेकिन परिवार के लोग पड़ोसियों के साथ मिलकर होली में मशगूल रहे। प्रदेश की राजधानी में लोग सड़कों पर उतर रंग-गुलाल लगाते दिखे। ढोल-नगाड़ों के साथ डांस और मस्ती का आलम रहा। बच्चे भी पिचकारी के साथ पानी की होली खेलते दिखे। राजधानी के अलावा होली की यह परंपरा हर जिले में देखने को मिली।

- Advertisement -

Holi celebrations in Guwahati

मध्य प्रदेश: इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों की सड़कों पर सन्नाटा, ग्वालियर में रही होली की मस्ती
मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा रहा। गली-मोहल्लों में जरूर बच्चों की रंग-गुलाल और पिचकारी के साथ मस्ती करते दिखे। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर होली की बधाई दी, लेकिन कोरोना के चलते कहीं भी सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए। चौक-चौराहों पर भी पुलिस तैनात रही।

Covid-19: 1-day lockdown in Bhopal, Indore and Jabalpur on March 21 |  Hindustan Timesउत्तर प्रदेश: ब्रज में कन्हाई के संग होली की मस्ती में डूबे श्रद्धालु, अवध में रघुराई ने खेली होली
उत्तर प्रदेश में होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरी दुनिया में मशहूर ब्रज की होली की अद्भुत छटा देखने को मिली। यहां बांके बिहारी मंदिर में कन्हाई भक्त अपने आराध्य के साथ प्रेमरस से भरी होली में डूबे रहे। भगवान भोले की नगरी काशी और अयोध्या में रंगों की फुहार से लोग भीगे नजर आए। अयोध्या में रामलला ने कृष्ण की तरफ से भेजे गए अबीर-गुलाल से रंग खेला। पिछले साल ही इस परंपरा की शुरुआत हुई थी। गोरखपुर में सांसद व एक्टर रवि किशन लोगों के साथ फाग गीत गाते नजर आए

झारखंड: देवघर बाबा मंदिर में हुआ हरि और हर का मिलन, आज मनाई जा रही है होली
बाबा नगरी में रविवार को फागुन पूर्णिमा होली के अवसर पर हरी और हर का मिलन हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए यहां लोगों की काफी भीड़ जुटी। सोमवार को पूरे देश में होली मनाई गई। वहीं, बाबा बैद्यनाथ मंदिर से रविवार को भगवान श्री हरि को पालकी में बैठा कर ढोल बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए आजाद चौक स्थित दोल मंच ले जाया गया। दोल मंच में भगवान श्री हरि को झूले पर झुलाया गया। शाम को होलिका दहन के बाद भगवान श्री हरि को दोल मंच से बाबा मंदिर लाया गया और श्री हरि को बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग से स्पर्श कराते हुए हरि और हर का मिलन कराया गया

Report By :- NEHA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309