NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
नेशन एक्सप्रेस भी तमाम देशवासियों से अपील करता है कि जिस तरह लगातार कोरोना बढ़ता जा रहा है आप लोग भी सावधानियां जरूर बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले और हर आधे घंटे पर पानी से हाथ धोते रहें और सरकार ने जो गाइडलाइन तय किया है उसका पालन जरूर करें सावधानी बरतिए और करोना को दूर भगाए
महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजित पवार का बड़ा बयान, कहा- नियम नहीं माने तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले
हालात बेकाबू होने से बढ़ी सरकार की चिंता
लॉकडाउन के मिले संकेत
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर लोग कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते रहे तो सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर हो जाएगी।
झारखंड में कोरोना संक्रमण का दूसरी लहर आ चुकी है. गुरुवार को एक ही दिन में 274 नये संक्रमित मिले थे. 97 दिनों पहले (18 दिसंबर 2020 को) इतने ही संक्रमित मिले थे. वहीं, अब तक एक प्रतिशत से कम संक्रमित मिल रहे थे. 24 मार्च को 1.71 प्रतिशत संक्रमित मिले थे. पर 25 मार्च को अचानक यह आंकड़ा बढ़ गया है. इस दिन 11534 सैंपलों की जांच हुई है और 2.41 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं.
राजधानी रांची में सर्वाधिक 170 संक्रमित मिले हैं, जो इस साल में सर्वाधिक हैं. दूसरी ओर, बोकारो में 11, देवघर में पांच, धनबाद में 12, दुमका में 11, पूर्वी सिंहभूम में 22, गोड्डा में तीन, गुमला छह, हजारीबाग, पाकुड़ व जामताड़ा में एक-एक, कोडरमा में तीन, लोहरदगा में दो, रामगढ़ में 11, साहिबगंज में 10, सरायकेला में सात व पश्चिमी सिंहभूम में दो संक्रमित मिले हैं.
इस तरह राज्य भर में अब तक 121973 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 119698 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं, 1100 की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 1175 एक्टिव केस हैं, जिसमें 574 एक्टिव केस रांची में हैं.
18 दिसंबर को मिले थे 274 कोरोना संक्रमित
कोरोना अपडेट्स
- कर्नाटक सरकार ने 1 अप्रैल से बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि शहर में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
- मुंबई में आज कोरोना के 5,504 नए मरीज मिले। महामारी शुरू होने के बाद से यह आंकड़ा एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं, BMC ने लोगों को चेताया है कि आने वाले समय में एक दिन में 10 हजार मामले आ सकते हैं। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
- मिलिंद सोमन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 55 वर्षीय एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वे अभी होम आइसोलेशन में हैं।
- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें गुरुवार को राज्य सरकार की एयर एंबुलेंस से ले जाया गया। एक दिन पहले ही वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
Report By :- ANUJA AWASTHI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI