मौलाना आजाद कॉलोनी के लोगों को जल्द मिलेगी मूलभूत सुविधाएं पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर समस्याओं से करवाया अवगत
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के मौलाना आजाद कॉलोनी जो की पूरी तरह मुस्लिम बहुल इलाका है वहां के लोगों को अब जल्दी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी वार्ड 12 के पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग मौलाना आजाद कॉलोनी की समस्याओं को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की
- Advertisement -
वार्ड पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग मौलाना आजाद कॉलोनी के रोड नाली और पानी के साथ अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है आपको बता दें कि मौलाना आजाद कॉलोनी में पिछले कई सालों से सड़कें नालिया और आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति काफी जर्जर है मौलाना आजाद कॉलोनी के लोग अपने बस्ती के विकास के लिए कई बार भाजपा के सांसद और विधायक से गुहार लगाई लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया यहां के लोग अपनी बस्ती के विकास के कामों को देखने के लिए तरस रहे हैं पिछले कई सालों से मौलाना आजाद कॉलोनी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने वार्ड पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मौलाना आजाद कॉलोनी में जन चौपाल लगाकर विकास के कामों की शुरुआत की जाएगी महागठबंधन की सरकार की हर योजना मौलाना आजाद कॉलोनी के लोगों को दी जाएगी
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI