Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के लोग 5000 का टिकट लेकर गए थे रशियन का डांस देखने…. लेकिन आयोजकों ने करवा दिया लोकल डांसर से डांस…. फिर हुआ जमकर बवाल

0 338

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी रांची में नए साल के जश्न को लेकर कई जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजिए किए गए. रांचीवासी पूरे उत्साह और उमंग के साथ 2025 के स्वागत को तैयार दिखे. युवाओं ने जमकर ठुमका भी खूब लगाया. इस बीच रांची के डीबडी पुल अरगोड़ा के पास कार्निवल बैंक्वेट हॉल में आयोजित पार्टी में में बवाल हो गया. ऐसे में कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ गया. मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद लोगों को समझा कर शांत कराया गया.

नए साल की पार्टी बनी मुसीबत: कार्निवल बैंक्वेट हॉल में मारपीट [New Year's  party turns into trouble: Fight in carnival banquet hall] - Idtv  Indradhanush

- Advertisement -

बता दें कि, बवाल की शुरुआत होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि रसियन डांसर है. कार्यक्रम में शिरकत करने गए लोगों ने बताया कि 700 से लेकर 5,000 रुपए तक के टिकट बिक्री गए थे. बताया गया था कि रसियन डांसर का कार्यक्रम है. लेकिन रसियन डांसर की जगह लोकल डांसर को लाया गया. इस पर आयोजक से सवाल पूछा गया तो बॉउन्सर से मार पीट शुरू करा दी गई. साथ ही कार्यक्रम को बंद कर दिया गया. कार्यक्रम बंद होते ही बवाल और बढ़ गया. पार्टी में शामिल लोग फिर से प्रोग्राम चालू काराने की मांग कर रहे थे.

रसियन बोल कर लोकल डांसर को स्टेज पर कराया डांस! जम कर हुआ बवाल, देर रात  रांची में जमकर चले लात-घुसे | THENEWSPOST.in

इस बीच पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया गया. जिसके बाद सभी को कार्यक्रम स्थल से जाने को कहा गया. लेकिन लोग गुस्से में थे पुलिस के सामने भी जमकर कुर्सी टूट रही थी. कई लोग आपस में भी भी भिड़ते दिखे. कार्यक्रम में कई लोगों को चोट आई है. जिन्होंने अपना-अपना इलाज अस्पताल में कराया है.

Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309